इन्दौर। नगर निगम (municipal Corporation) आने वाले दिनों में शहर के कई वार्डों में सीएनजी (CNG) से चलने वाली कचरा गाडिय़ां दौड़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है और दो अलग-अलग फर्मों को 45 गाडिय़ां देने के आर्डर दिए गए थे, जिसके चलते 15 अगस्त के आसपास यह गाडिय़ां निगम को मिलने वाली हैं। इससे पहले निगम ने वर्कशॉप में बैटरी (battery in workshop) से चलने वाली कचरा गाडिय़ां भी तैयार की हैं।
जिंसी स्थित वर्कशाप में तमाम प्रयोग (all experiments) किए जा रहे हैं और वहां पड़े अटाला वाहनों से कई नए वाहन बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा विभन्न संसाधनों का अन्य वाहनों में उपयोग किया जा रहा है, ताकि सडक़ों पर दौड़ाए जा सके। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वर्कशाप विभाग ने पिछले दिनों टेंडर जारी कर सीएनजी से चलने वाली 45 गाडिय़ां खरीदी के लिए टेंडर जारी किए थे और इसके लिए दो फर्मों को काम सौंपा गया है।
अधिकारियों के मुताबिक 45 गाडिय़ां शुरुआती दौर में बड़े वार्डों में दौड़ाई जाएंगी, ताकि वहां कचरा तेजी से उठाने की कार्रवाई हो सके। इसके संचालन के पहले संबंधित ड्राइवरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि गाडिय़ां लंबे समय तक सडक़ों पर दौड़ सके। 15 अगस्त या उसके आसपास नई गाडिय़ोंं की खेप निगम को मिल सकती है, जिसके प्रयोग के बाद कुछ और गाडिय़ों के लिए आलाअधिकारियों की टीम निर्णय लेगी। शहर में सीएनजी से पहले ही कई सिटी बसें दौड़ाई जा रही हैं और निगम वर्कशाप में भी बैटरी से चलने वाली गाडिय़ां बनाई गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved