इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रेंचिंग ग्राउंड की पहाडिय़ों पर 45 हजार पौधे रौंपेंगे

  • निगम ने शुरू किया अभियान, कमिश्नर पहुंचीं

इन्दौर। ट्रेंचिंग ग्राउंड क्षेत्र में पहाड़ी हिस्सों पर 45 हजार पौधे लगाने का काम निगम ने शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में वहां कुछ अन्य स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। ट्रेंचिंग ग्राउंड को संवारने का काम निगम द्वारा कुछ वर्षों पहले शुरू किया गया था।

शहर में कई स्थानों पर उद्यान विभाग की टीमों की मदद से पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। इनमें तालाबों के किनारे और शहर के प्रमुख मागों के डिवाइडरों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें इस प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं, जो कम समय में ही पनप जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक अहिल्या वन के साथ-साथ अब निगम द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड को भी हरा-भरा बनाने की कोशिशें चल रही है, कभी वहां कचरे के ढेर नजर आते थे, लेकिन अब पूरे क्षेत्र में हरियाली फैलाने की कोशिश चल रही है और इसी के चलते पिछले कई दिनों से पौधे लगाने का का वहां चल रहा है।


45 हजार पौधे पहाड़ी नंबर 6 और 7 पर लगाने का काम शुरू किया गया है, जिसे देखने के लिए कल कमिश्नर प्रतिभा पाल अफसरों के साथ वहां पहुंची थीं। उन्होंने वहां खाली पड़े अन्य स्थानों पर भी रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि ट्रेंचिंग ग्राउंड अलग ही स्वरूप में नजर आए। उद्यान विभाग ने वैसे तो पड़े पैमाने पर पौधे तैयार किए हैं, लेकिन उसके बावजूद शहरभर और नदी-नालों के आसपास से लेकर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने के लिए वन विभाग से 2 लाख पौधे खरीदने की चर्चा हो चुकी है।

Share:

Next Post

रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर करीना कपूर बोलीं, 'लोगों के पास बहुत खाली समय है'

Sun Jul 31 , 2022
मुंबई: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के हालिया न्यूड फोटोशूट और उसके बाद हुई नाराजगी के बारे में बात की है. न्यूड तस्वीरों को लेकर रणवीर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. मुंबई और इंदौर में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor), विद्या […]