देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 47 नये मामले, 14 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 47 नये मामले (47 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 36 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 825 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 14वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 38 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,259 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 47 पॉजिटिव और 6,212 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 63 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मामलों में भोपाल में 14, इंदौर में 5, दतिया में 3, बालाघाट, डिंडौरी, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, खरगोन, मुरैना, सीहोर, शिवपुरी और उज्जैन में 2-2 तथा हरदा, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर और रायसेन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 34 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 14 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,770 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 99 लाख 52 हजार 408 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,825 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,785 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 36 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 259 से बढ़कर 270 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 23 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 09 सितंबर को शाम छह बजे तक 22 हजार 676 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 04 लाख, 16 हजार 660 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र नगरीय निकाय चुनावः अब तक 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल

Sat Sep 10 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts ) के 46 नगरीय निकाय (46 urban bodies ) में हो रहे आम निर्वाचन (General elections ) के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम पार्षद पद के लिए 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें से 514 पुरुष एवं 503 महिला […]