इंदौर (Indore)। इंदौर के थाना लसुड़िया पर 15 तारीख को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पंचवटी शराब दुकान पर कुछ अपराधियों ने नशे में चाकू छुरे लेकर लोगों को चाकू दिखाए व काफी उत्पात उक्त लोगों द्वारा मचाया गया जिससे लोग काफी दहशत में आ गए उक्त संबंध में चाकूबाजी व उक्त असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर अमित कुमार सिंह द्वारा जॉन 2 पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर आदित्य पटले को निर्देशित किया गया था इसके पालन में एसीपी महोदय विजयनगर द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई उक्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व वाइन शॉप पंचवटी के कैमरा फुटेज व मुखबिर सूचना पर से टीम द्वारा चाकू लहराने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की गई जिसपर पांचों आरोपियों को आज दिनांक 17 तारीख को विभिन्न कार्यवाही में चाकू समेत गिरफ्तार किया जिस पर थाना लसुड़िया पर निम्न अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
1. अपराध क्रमांक 81/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट
2. 84/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट
3. 85/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट
4. 86/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट
5. 88/25 धारा 25आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी –
1.सनी उर्फ सन्नी पिता भूरेलाल राठौर उम्र 21 निवासी नर्सरी कॉलोनी डाबली इंदौर
2.विकास पिता बाचू पवार उमर 21 साल निवासी सिंगापुर टाउनशिप लसुड़िया इंदौर
3. हर्ष उर्फ आशुतोष पिता दिनेश त्रिपाठी उम्र 24 साल निवासी प्रभु नगर राजेंद्र नगर इंदौर
4. आकाश पिता प्रभु मालवीय उमर 19 साल निवासी स्वामी विवेकानन्द नगर डाबली इंदौर
5. सूरज पिता प्रभु चौहान उमर 22 साल निवासी डाबली इंदौर को गिरफ्तार किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में गठित टीम थाना प्रभारी लसुड़िया निरीक्षक तारेश सोनी ,उप निरीक्षक अरुण मलिक जाट उप।निरीक्षक संजय बिश्नोई ,प्रधान आरक्षक नरेश चौहान ,अजय प्रजापति ,प्रणीत भदौरिया ,ब्रजेश चौरे,नीरज रघुवंशी,विजेंद्र बघेल ,अतुल शर्मा ,आरक्षक आनंद जाट,आकाश त्रिवेदी,रामकुमार मीणा,दिनेश गुर्जर की विषेश भूमिका रही
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved