आचंलिक

एटीएम लूट की योजना बनाते 5 हथियारबंद बदमाश दबोचे

  • मालपुर गुफा मंदिर रोड से हुई गैंग की गिरफ़्तारी

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर निरंतर कार्यवाहियां करते हुये उनके अंजामो तक पहुंचाया जा रहा है । इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं सीएसपी गुना श्री महेन्द्र गौतम के मार्गदर्शन में कैंट थाना पुलिस द्वारा दिनांक 04-05 अगस्त की मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के मालपुर गुफा मंदिर रोड पर ए.टी.एम. तोडकर डकैती डालने की योजना बनाते हुए पांच हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी ए.टी.एम. लूटने जैसी संगीन वारदात करने के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है।

मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस की घेराबंदी
जानकारी के अनुसार दिनांक 04-05 अगस्त की मध्य की रात्रि में कैंट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कैंट थाना अंतर्गत ग्राम मालपुर स्थित मालपुर गुफा रोड पर पुराने शिव मंदिर के सामने चार-पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंट क्षेत्र में ए.टी.एम. तोडकर डकैती डालने जैसी बातें कर रहे हैं । इस सूचना के मिलते ही कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा थाने से तत्काल पुलिस टीम गठित कर बदमाशों पर कार्यवाही हेतु रवाना की गई । पुलिस टीम बिना कोई विलंब किये तुरंत ग्राम मालपुर पहुंची और मालपुर गुफा रोड पर पुराने शिव मंदिर से कुछ पहले ही अपने वाहन खड़े कर शिवमंदिर की ओर पैदल निकले, रास्ते में बदमाशों को दबोचने के लिये कार्य योजना बनाई और योजनानुसार फोर्स को दो पार्टियों में विभाजित कर अलग-अलग दिशाओं से शिव मंदिर के नजदीक पहुंचे और जहां छिपकर देखा तो शिव मंदिर के पास 4-5 लोग बैठकर कैंट क्षेत्र में ए.टी.एम. तोडकर डकैती डालने की बातें कर रहे हैं । पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा जिनके प्रयास को असफल करते हुए वमुश्किल सभी 05 बदमाशों को पकड़ लिया गया ।

इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजरुद्दीन पुत्र ताहिर हुसैन उम्र 25 साल निवासी आल्हाबाद थाना पिनगंवा जिला नूह मेवात हरियाणा,
आमिर पुत्र हकमुद्दीन मेव उम्र 23 साल निवासी सिंगलहेडी थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा,
इकराम पुत्र कासिम मेव उम्र 24 साल निवासी झारोखेडी थाना पिछौर जिला नूह मेवात, 4-साजिद पुत्र जफरुद्दीन मुसलमान उम्र 22 साल निवासी झारोखेडी थाना पिछौर जिला नूह मेवात एवं 5-वाहिद उर्फ पर्रा पुत्र तैयब कुरैशी उम्र 36 साल निवासी कर्नेलगंज गुना के होना बताये।


बदमाशों से हथियार, औजार हुए बरामद
पकड़े गये बदमाशों से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड, लोहे की एक सब्बल, लोहे का टायरलीवर, एक फनर, एक तलवार, नटबोल्ट खोलने की दो चाबियां, एक लाठी, एक पिट्टू बैग, शराब के दो क्वाटर आदि जप्त किये गये हैं । बदमाश बारदात करने के लिये मारुती सुजुकी कंपनी की ब्रीजा बिटारा कार क्रमांक ॥क्र93 क्च 6632 से मालपुर गुफा रोड पर पहुंचे थे, जो घटना स्थल के पास ही मिली है, जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । उपरोक्तानुसार गिरफ्तार पांचों बदमाशों के विरूद्ध थाना कैंट में अप0क्र0 605/22 धारा 399, 400, 402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अन्य मामलों के संबंध में भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है एवं जिनके किसी भी अपराध में पहचान हेतु अन्य थानों को मैसेज भी गुना पुलिस की ओर से जारी किया गया है ।
इस प्रकार गुना पुलिस की सटीक कार्यप्रणाली के चलते ए.टी.एम. लूटने जैसी संगीन वारदात घटित करने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच कर उनके मंसूबों को ना कामयाब कर एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है।

इनकी रही प्रमुख भूमिका
गुना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में कैंट टीआई विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान, सउनि वासुदेव सिंह रावत, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक जितेंद्र गुर्जर, आरक्षक हरिओम रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक शाहरुख खान, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक चालक अरविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Next Post

ग्राम पेकोली के ग्रामवासी आज भी तरस रहे है मूल भूत सुविधाओ के लिए

Sat Aug 6 , 2022
देष की आजादी को 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी गांव मुख्यधारा से दूर सिरोंज। देष की आजादी को 75वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और देष के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत महोत्सवा के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । वही आदिवासियों को देष नही प्रदेष में उच्च […]