उत्तर प्रदेश देश

गंगा में स्नान करने के दौरान बहे 5 MBBS के छात्र, तलाश में जुटी गोताखोर की टीम

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में महाशिवरात्रि (mahashivratri 2023) के अवसर पर शनिवार को गंगा में स्नान करने के दौरान एमबीबीएस के पांच छात्र बह गए। इनमें से दो छात्रों (two students) को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन का पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गोताखोर की टीम (dive team) छात्रों की तलाश में जुटी है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर स्नान के दौरान एमबीबीएस के पांच छात्र बह गए। इनमें भरतपुर राजस्थान निवासी 23 वर्षीय अंकुश पुत्र भूपेंद्र गहलोत और गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। हाथरस निवासी 22 वर्षीय नवीन सेंगर, बलिया निवासी 24 वर्षीय पवन यादव और जौनपुर निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश मौर्य का अभी कुछ पता नहीं चला है। सभी छात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में एमबीबीएस के छात्र हैं। वह शुक्रवार दोपहर गंगा स्नान करने कछला घाट पर गए थे।


स्नान के दौरान अचानक सभी छात्र गहरे पानी में चले गए और बह गए। नदी में छात्रों को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर कूद पड़े। उन्होंने दो छात्रों को बचा लिया। तीन छात्रों की तलाश चल रही है। स्टीमर की मदद से गोताखोर नदी में छात्रों की तलाश कर रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक तीनों छात्रों का पता नहीं चल सका था।

Share:

Next Post

GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

Sat Feb 18 , 2023
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राब (लिक्विड गुड़) और पेंसिल व शार्पनर (pencil and sharpener) पर जीएसटी दरों में कटौती (GST rate cut) की गई […]