जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

मधुमक्खी के हमले से 5 ग्रामीण घायल

बैतूल। ग्राम करजगांव में खेत (farm in village karajgaon) मे काम कर रहे ग्रामीणों पर मंगलवार शाम मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे पांच ग्रामीण घायल हो गए हैं। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 78 किमी. दूर मुलताई ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम करजगांव में घटित हुई।



आसपास के लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी गई जिस पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। डायल 100 पर तैनात आरक्षक सुनील वास्कले एवं पायलट पंकज डाहरे ने बताया कि घायलों महादेव अम्बुलकर (75), गुंता बाई (45), तानी बाई डढोरे (55), ललिता वागद्रे (21) तथा अंकिता वागद्रे (16) शामिल हैं। सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

 

Share:

Next Post

Denmark Open : श्रीकांत ने पहले दौर में हमवतन बी साई प्रणीत को हराया

Wed Oct 20 , 2021
ओडेंस। किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने मंगलवार को यहां डेनमार्क ओपन (Denmark Open) के पहले दौर की बाधा पार कर ली है। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हमवतन बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) को सीधे सेटों में शिकस्त दी। कोर्ट-2 में खेलते हुए श्रीकांत ने प्रणीत को महज 30 मिनट […]