भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निकायों के बकाया बिजली बिल के लिए 50 करोड़ का भुगतान

भोपाल। नगरीय निकयों के लंबित विद्युत देयकों के भुगतान के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों को 50 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 9 करोड़ 53 लाख 69 हजार रूपये, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 21 करोड़ 45 लाख 67 हजार और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 19 करोड़ 64 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 12 नगरीय निकायों को नया छोटा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। फायर ब्रिगेड के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपये में से 75 प्रतिशत राशि 18 लाख 75 हजार रूपये राज्य शासन द्वारा और शेष 25 प्रतिशत राशि सम्बधित नगरीय निकाय द्वारा वहन की जायेगी। कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। फायर ब्रिगेड वाहन लेने के लिए नगर परिषद बडौनी जिला दतिया, अकोड़ा जिला भिण्ड, ईशागढ़ जिला आशेकनगर, जोबट जिला अलीराजपुर, जीरन जिला नीमच, माकडोन जिला उज्जैन, मझौली जिला सीधी, खरगापुर जिला टीकमगढ़, सतवास जिला देवास, बडोद जिला आगर, बदरवास जिला शिवपुरी और नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर को राशि स्वीकृत की गयी है।

Share:

Next Post

सीएम गहलोत ने राजस्थान के सभी थानों को दिए ये आदेश, मची अफरा तफरी

Sat Jan 16 , 2021
जयपुर। अब राजस्थान के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहते है। ऐसे में अब थानों में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं। सीएम […]