इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मास्टर प्लान के साथ 50 सालों का दृष्टि पत्र भी हो तैयार

  • झोनल प्लान की जरूरत के साथ शहर के वर्टिकल विकास को बढ़ावा देने की जरूरत, 30 सालों में शहर का होगा तेजी से विस्तार

इंदौर (Indore)। मास्टर प्लान-2035 की तैयारी इन दिनों चल रही है, तो दूसरी तरफ उससे जुड़े विशेषज्ञ लगातार शासन-प्रशासन और स्थानीय राजनेताओं (Governance and local politicians) को सुझाव दे रहे हैं। आने वाले 50 सालों के मुताबिक शहर के तेजी से हो रहे विस्तार के मद्देनजर मास्टर प्लान (master plan) बनाने और शहर के वर्टिकल विकास पर जोर देने के साथ 50 सालों का दृष्टि पत्र बनाने की मांग भी इन जानकारों द्वारा की जा रही है। पीथमपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्र (Industrial areas like Pithampur) में ही शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर बेहतर आवासीय कॉलोनियां विकसित नहीं की गईं, जिससे अभी से समस्याएं उत्पन्न होने लगी हंै। लिहाजा एजेंसी और क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी की जिम्मेदारी तय हो।

मास्टर प्लान को लेकर डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जाल सभागृह में परिचर्चा आयोजित की, जिसमें यातायात, नर्मदा के पानी के साथ-साथ भविष्य में होने वाली इंदौर की आबादी के मद्देनजर मास्टर प्लानिंग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। पूर्व संयुक्त संचालक नगर एवं ग्रामीण नियोजन केके खरे ने कहा कि शहर का कितना विस्तार करना है तथा कैसा विस्तार करना है, हम इस विषय पर गम्भीरता से सोचें। शहर के फैलाव करने की बजाय वर्टिकल विस्तार होना चाहिए, वहीं अजीत सिंह नारंग ने कहा कि आने वाले 30 सालों बाद शहर का क्षेत्रफल करीब 5000 किलोमीटर होने की संभावना है।


बाहर के लोग क्यों आ रहे हैं, जबकि महानगरों में जगह नहीं है, साथ ही यह भी समझें कि देश के द्वितीय श्रेणी के तेजी से विकसित हो रहे शहरों में विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ रही है, उनमें से इंदौर भी है। इसी तरह इंजीनियर पुनीत पांडे ने कहा कि नए मास्टर प्लान के लिए देश के अन्य शहरों के विशेषज्ञों से भी प्लानिंग करवा सकते हैं। आने वाले समय में देश में करीब 80 प्रतिशत नागरिक शहरों में रहने लगेंगे। अत: शहर के नागरिक ही प्लानिंग बनाकर शासन को सौंपे। इंजीनियर दीप्ति व्यास ने कहा कि सबसे पहले हम हमारे स्थानीय स्रोतों का अध्ययन करें। पानी के स्थानीय स्रोत पर विचार करें। मालवा की संस्कृति ग्रामीण प्रधान रही है। अब तेजी से उपनगरीय विकास भी हो रहा है।

Share:

Next Post

सूर्य ग्रहण से 3 राशिवालों का बढ़ेगा भाग्य, धन प्राप्ति और स्वास्थ्य लाभ योग

Wed Feb 8 , 2023
डेस्क: इस साल पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा. उस समय सूर्य मेष राशि में होगा और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 07:05 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा. 05 घंटे 24 मिनट के इस सूर्य ग्र​हण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं […]