देश

गुजरात में 500 डॉक्टर एक साथ हुए बीजेपी में शामिल

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election 2022) से पहले रविवार को राज्य के 500 डॉक्टर बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) और गुजरात के सीएम भुपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) भी मौजूद रहे। गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले तीन दशकों से गुजरात में बीजेपी की ही सरकार रही है। इस बार चुनाव में बीजेपी के सामने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की भी चुनौती है।

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) अब कुछ ही महीनों दूर है इसलिए राज्य में चुनावी हलचल भी तेज हो चली है। जैसा की होता रहा है चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का दौर भी तेजी से चल रहा है। क्योंकि राज्य में बीजेपी मजबूत स्थिति में है इसलिए बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की झड़ी लगी हुई है। इस हफ्ते आदिवासी इलाके से आने वाले कांग्रेस के पुराने नेता अश्विन कोटवाल ने बीजेपी का दामन थामा था। गुजरात ग्रामीण की खेदब्रह्मा सीट से तीन बार विधायक रहे अश्विन कोटवाल ने बीजेपी में शामिल होते हुए कहा था कि वो कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे।


अश्विन कोटवाल (Ashwin Kotwal) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों के बीच लोकप्रिय नेता को टिकट देने की बजाय उनके करीबी और वफादार लोगों को टिकट देना पसंद करती है। अश्विन कोटवाल ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस उन्हें इस बार टिकट देगी इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।

गौरतलब है कि पिछले गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 49 फीसदी वोट शेयर के साथ राज्य की 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। विपक्ष में रहने के बावजूद कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं सकी और फिलहाल गुजरात विधानसभा में उसकी संख्या 63 पर सिमटकर रह गई है।

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश के इन बड़े शहरों को मिली धमाकों की धमकी, जानें पूरा मामला

Sun May 8 , 2022
मुरादाबाद। मुरादाबाद, बरेली और हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी रविवार को मिली। इस संबंध में रुड़की के स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताते हुए इन स्टेशनों पर 21 मई को बम विस्फोट […]