बड़ी खबर व्‍यापार

Air India के बेड़े में शामिल होंगे 500 नए हवाई जहाज, एयरलाइन ने की डील

नई दिल्ली (New Delhi)। एयर इंडिया (Air India) ने 500 नए हवाई जहाज खरीदने (buy 500 new airplanes) की डील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डील 100 बिलियन डॉलर (100 billion dollars) की हो सकती है। माना जा रहा है कि यह नागरिक विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील है। डील के तहत एयर इंडिया फ्रांस की कंपनी एयरबस (French company Airbus) और अमेरिका की कंपनी बोइंग (American company Boeing) से ये विमान खरीदेगी। इस डील को लेकर कंपनी अगले हफ्ते तक आधिकारिक एलान कर सकती है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया, एयरबस से 250 विमान खरीदेगी, जिनमें से 210 सिंगल एस्ले A320neos और 40 वाइड बॉडी A350s विमान होंगे। वहीं बोइंग से खरीदे जाने वाले 220 विमानों में से 190 737 मैक्स नौरोबॉडी जेट्स होंगे और 20 787 वाइडबॉडी जेट्स और 10 777xs विमान होंगे। हालांकि इन ऑर्डर में बदलाव भी हो सकता है। अभी तक एयरबस या एयर इंडिया की तरफ से इस डील की पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती 27 जनवरी को एयर इंडिया ने अपने स्टाफ को पत्र लिखकर नए एयरक्राफ्ट ऑर्डर करने की ऐतिहासिक डील के बारे में जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप के पास वापस आने के बाद एयर इंडिया को आधुनिक बनाया जा रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में अपने दबदबे को फिर से बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही इस डील के जरिए एयर इंडिया की खुद को फ्यूल एफिशिएंट बनाने की भी कोशिश है ताकि फ्यूल के खर्च को कम किया जा सके। बता दें कि अभी एयर इंडिया के बेड़े में अधिकतर विमान पुराने हैं। एयर इंडिया अपने विमान के नए बेड़े से एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइंस को चुनौती देने की तैयारी भी कर रही है।

कोरोना महामारी के बाद अब एयरलाइंस कंपनियां खुद को अपग्रेड करने में जुटी हैं। कोरोना पाबंदियों के हटने के बाद अब हवाई यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। एयर इंडिया को खरीदे टाटा ग्रुप को एक साल का समय हो चुका है। ऐसे में टाटा ग्रुप की देखरेख में कंपनी बड़े बदलाव से गुजर रही है।

Share:

Next Post

'खुफिया गुब्बारे' के बाद अलास्का के ऊपर दिखी संदिग्ध वस्तु, अमेरिकी जेट ने मार गिराया

Sat Feb 11 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि शुक्रवार को अलास्का (Alaska) के ऊपर एक अमेरिकी फाइटर जेट (american fighter jet) ने एक अज्ञात वस्तु (downed unknown object) को मार गिराया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस वस्तु का मूल उद्देश्य क्या था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “राष्ट्रपति […]