बड़ी खबर

6 मिनीबस एवं 10 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी राजस्थान के कारागृहों को


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश के कारागृहों को (To the Jails of the State) 6 मिनीबस एवं 10 एम्बुलेंस (6 Minibuses and 10 Ambulances) उपलब्ध कराई जाएंगी (Will be Provided) । उन्होंने राज्य के विभिन्न कारागृहों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए 2.36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।


गहलोत की इस स्वीकृति से दौसा जिले के केन्द्रीय कारागृह श्यालावास, जिला कारागृह धौलपुर, हनुमानगढ़, बूंदी, सीकर तथा भीलवाड़ा में 26 या 32 सीटर मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, कैदियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए 10 एम्बुलेंस की खरीद करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में कारागृहों में सुविधाओं के विस्तार के लिए घोषणा की थी।

Share:

Next Post

आयुष्मान भारत योजना में मध्य प्रदेश में बड़ा घोटाला घोटाला होने का आरोप लगाया कांग्रेस ने

Fri Apr 21 , 2023
भोपाल । कांग्रेस (Congress) ने देश में (In the Country) गरीब तबके के लिए चलाई जा रही (Being Run for the Poor) आयुष्मान भारत योजना में (In Ayushman Bharat scheme) मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) बड़ा घोटाला होने का (To be Big Scam) आरोप लगाया (Alleged) और इस मामले की (In This Matter) एफआईआर […]