इंदौर न्यूज़ (Indore News)

69 दिनों बाद शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 500 से कम

शहर को मिली राहत, 1398 हुए डिस्चार्ज, 473 मिले संक्रमित
इंदौर।  शहर के लिए राहत की खबर है, लगातार कोरोना (Corona) से पॉजिटिव (positive) होने वाले लोगों की संख्या में कमी दर्ज हो रही है। 69 दिनों बाद संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या 500 से कम दर्ज हुई है। एक दिन में 1398 लोग डिस्चार्ज ( discharges) हुए तो 473 संक्रमित मिले है। शहर में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या कम हो रही है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। जिसके कारण 1 जून से लोगों कुछ राहत मिलने की संभावना है।


लगातार शहर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ रही है और संक्रमित (infected) मिलने वाले लोगों की कम हो रही है। कल देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletins) के अनुसार 8355 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 7789 लोग नेगेटिव निकले। जबकि 473 लोग संक्रमित मिले है। जिसमें 34 रिपीट पॉजिटिव निकले। 59 लोगों के सैंपल (samples) खारिज भी हुए। इससे पहले 22 मार्च को सबसे 387 मरीज मिले थे, इसके बाद आंकड़ा बढ़ता रहा और यह हजारों में पहुंच गया था। अब तक जिले में 14 लाक 55 हजार 914 सैंपल (samples) लिए जा चुके है। जिसमें से 1 लाख 49 हजार 425 लोग संक्रमित मिले है। अब तक इस माहमारी से 1338 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब जिले में सिर्फ विभिन्न अस्पतालों में 4279 लोग ही उपचाररत् है। इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, यह भी शहर के लिए राहत की बात है। अब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन आसानी से मिल रहे है। जिला प्रशासन ने 43 अस्पतालों को ग्रीन जोन में भी तब्दील कर दिया है। इससे यहां सामान्य इलाज हो सकेगा। शहर के विभिन्न अस्पतालों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटने से डॉक्टरों और मेडिकल टीमों ने भी राहत की सांस ली है। तीन माह से लगातार ये लोग लगातार कार्य कर रहे थे।

Share:

Next Post

कोरोना से अनाथ हुए बच्‍चों के लिए सीएम शिवराज करेंगे बड़ी योजना की शुरुआत, ट्रांसफर करेंगे पांच-पांच हजार रुपए

Sun May 30 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ी योजना की शुरुआत होने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) आज कोविड-19 बाल कल्याण योजना(Covid-19 Child Welfare Scheme) की शुरुआत करेंगे. इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो कोरोना(Corona) काल में अनाथ हो गए. सीएम शिवराज(CM Shivraj) इन बच्चों के खाते […]