बलूचिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में कई बार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यहां आए दिन आतंकी घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल में बलूचिस्तान में स्थानीय मिलिटेंट्स ने बड़े हमले को अंजाम देते हुए नेशनल हाईवे पर जातीय हमले में 7 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 6 लोग घायल भी हुए हैं. बलूच आर्मी के लड़ाकों ने पहचान पूछकर पंजाबी मुसाफिरों की भी हत्या कर दी. बलूच आर्मी पहले भी टारगेट किलिंग करती आई है.
मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय अधिकारियों की माने तो हमलावर इस हमले की पहले से ही प्लानिंग किए हुए थे. उन्होंने जैसे ही सड़क पर आ रहे वाहन को देखा तो उन्होंने उसे रोक लिया, जिसके बाद वाहन में सवार लोगों की पहचान की गई. उनके कागजात चेक किए गए. पंजाबियों की पहचान की और जातीयता के आधार पर उन्हें मार दिया गया. हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है. घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल है. सुरक्षाबलों ने इलाके में जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ती जातीय हिंसा पर चिंता पैदा कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved