इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 से 11 Electricity मेंटेनेंस, कल से सुबह 4 घंटे बत्ती गुल


बिजली लाइन के आसपास पेड़ों की छंटाई और तार-ट्रांसफार्मर को करेंगे दुरुस्त
इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े महानगर में बिजली (electricity) की आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए तार, खंभे और ट्रांसफार्मर (transformers) के साथ इनके आसपास पेड़-पौधों की कटिंग भी जरूरी होती है। घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक तकरीबन पौने सात लाख उपभोक्ता इंदौर शहर में मौजूद हैं। इन सभी को बिजली की बेहतर सेवा मिले, इसके लिए बिजली कंपनी को मेंटेनेंस (maintenance) काम करना पड़ता है। इसके लिए सुबह-सुबह 4 घंटे शटडाउन किया जाएगा, जिससे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 7 से 11 बजे तक आमजन को बत्ती गुल का सामना करना पड़ेगा।
इंदौर की बढ़ती सीमा और आबादी के कारण बिजली कंपनी को भी मेंटेनेंस के लिए जी-जान लगाना पड़ रही है। एक समय था कि प्री-मानसून और पोस्ट मानसून मेंटेनेंस ही होता था, लेकिन शहर की आबादी और बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए अब मेंटेनेंस की आवश्यकता सालभर ही लगती है। बिजली कंपनी के दक्षिण शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री शैलेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि डिवीजन में 7 से 19 दिसंबर तक बिजली मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सुबह के समय 4 घंटे शटडाउन लिया गया है। इसमें भी रविवार को शटडाउन मुक्त रखा गया है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली संबंधित हर समस्या को प्रमुखता से लिया जा रहा है।
कहां कब रहेगा शटडाउन
– 7 दिसंबर- मैकेनिक नगर झोन, विष्णुपुरी, भंवरकुआं चौराहा
– 8 दिसंबर-ओपीएच ईस्ट झोन, साजन नगर, छावनी मथुरावाला, रचना व महाराजा होटल के समीप का क्षेत्र
– 9 दिसंबर- श्रीकृष्ण एवेन्यू, शिवधाम, पीस पॉइंट, बृजनयनी कॉलोनी, प्राइम पार्क
– 10 दिसंबर- डेली कॉलेज, भील कॉलोनी, मुक्तिधाम के समीप का क्षेत्र
– 11 दिसंबर- इंदिरा कॉम्प्लेक्स, जावरा कंपाउंड, जीपीओ चौराहा, पारसी मोहल्ला
– 12 दिसंबर- न्यू रानीबाग, खंडवा नाका, भावना नगर, रानीबाग एरिया, गणेश नगर कॉलोनी
– 14 दिसंबर-साधु वासवानी, लोहा मंडी, स्नेह नगर
– 15 दिसंबर-मयूर नगर, नेमावर मेनरोड के आसपास का क्षेत्र
– 16 दिसंबर-मयूर नगर, पिंक सिटी कॉलोनी, रिंग रोड, शांति नगर,
– 17 दिसंबर-छावनी, पोस्ट ऑफिस और इनके आसपास के क्षेत्र
– 18 दिसंबर-उद्योग नगर एरिया, पालदा क्षेत्र
– 19 दिसंबर-सब्जी मंडी, राजेंद्र नगर, बिजलपुर व इनसे जुड़े क्षेत्र।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : ईस्ट बंगाल की हार की हैट्रिक, हाईलैंडर्स ने 2-0 से हराया

Sun Dec 6 , 2020
गोवा। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शनिवार रात वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर खेले गए मैच में एससी ईस्ट बंगाल (एससीईबी) को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। नॉर्थईस्ट की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के […]