बड़ी खबर

70 साल बेमिसाल और शानदार… लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग के जरिए कांग्रेस ने अपनी 70 साल की उपलब्धियों को गिनाया है. इस गाने में ये दावा किया गया है कि 70 सालों में कांग्रेसवालों ने देश चलाया है, हिंदुस्तान को मजबूत बनाया है. IIT, IIM, HAL और टेलिकॉम सेक्टर में जो क्रांति हुई वो सब कांग्रेस के इसी 70 सालों में हुआ है. इसके अलावा एम्स की सौगात, सेहत की बात, रोड, रेल नेटवर्क…सभी क्षेत्रों में कांग्रेस ने काम किया है.


ये हैं गाने के बोल
जो कहते जाते हैं, हम इनको बताते हैं कि 70 सालों में हम कांग्रेसवालों में देश चलाया है, हिंदुस्तान को मजबूत बनाया है….
आईआईटी संस्थानों में राइट टू एजुकेशन में…टेलिकॉम क्रांति में…ग्रीन रिवॉल्यूशन में…
एम्स की सौगातों में…सेहत की बातों में…बिछती सड़कों में…रेल नेटवर्कों में …ग्रोथ इंडस्ट्रियल में…गरीबों को अधिकार दिलाया है…
न्यूक्लियर प्रोजेक्टों में…इसरों को रॉकेट में…खाद्द सुरक्षा में…देश की रक्षा में…
बीएसएफ फॉर्मेशन में…लिबरलाइजेशन में…मनरेगा की शान में…आधार की पहचान में…देश को यहां हमने पहुंचाया है…

देश में सात चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. देश में सात चरणों में चुनाव होंगे. चार जून को इसके नतीजे आएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी. वहीं आखिर चरण का मतदान एक जून को होगा. पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी.

कांग्रेस जारी कर चुकी है दो लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. वहीं, दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आज-कल में जारी हो सकती है.

Share:

Next Post

शनिवार-रविवार को भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस, नहीं रुकेगा आपका काम

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्ली: इनकम टैक्स के ऑफिस में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है. लेकिन इस महीने के आखिर में इनकम टैक्स दफ्तरों में कोई छुट्टी नहीं रहेगी. अगले हफ्ते से 31 मार्च से सभी शनिवार और रविवार को ये खुले रहेंगे. दरअसल, इनकम टैक्स विभाग के पास बहुत सारी लंबित शिकायतें और काम पड़े […]