देश

देश की राजधानी दिल्ली में आए कोरोना के 702 नये मामले सामने

दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (Covid-19) के 702 नये मामले सामने आये एवं चार मरीजों की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने यह आंकड़ा जारी किया। विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि नये मामले पिछले दिन की गई 15,632 जांच से सामने आए। इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,054 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,446 हो गई। यहां आज संक्रमण दर 4.49 फीसद रही। बुधवार को कोविड-19 के 945 नये मामले सामने आये थे और छह मरीजों की मौत हो गयी थी। कल संक्रमण दर 5.55 फीसद थी।


वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,725 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,78,920 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,047 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,488 हो गई। इन 36 मामलों में वे पांच लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं।

Share:

Next Post

यूपी में आया हाईकोर्ट का निर्णय : गाय का सामूहिक परिवहन किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं

Fri Aug 26 , 2022
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भीतर गाय का केवल परिवहन (Only Transport of Cow) गो हत्या अधिनियम (Cow Slaughter Act) समेत यूपी (UP) के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (Varanasi District Magistrate) द्वारा […]