इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के 75 सिंधी पाकिस्तानियों को आज मिलेगी नागरिकता

  • अमरदास हॉल में शाम को कार्यक्रम…फोन कर सभी को बुलाया

इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा इंदौर में वर्षों से रह रहे सिंधी पाकिस्तानियों (sindi pakistani’s) को आज नागरिकता प्रमाण पत्र (citizenship certificate) दिए जाएंगे। शाम 4 बजे चोइथराम रोड (chohitram road) स्थित अमरदास हॉल (amardas hall) में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) एवं सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) की मौजूदगी में 75 लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

जिन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा, उन्होंने पूर्व में जिला प्रशासन (district administration) के यहां नागरिकता के लिए आवेदन दिए थे। प्रशासन ने आवेदन के आधार पर इनकी स्थानीय पुलिस (police) से जांच करवाई। पुलिस की टीम ने इनके घर जाकर इंदौर (indore) में उनके निवास की अवधि के साथ ही तब से लेकर अभी तक की कामकाज एवं व्यवहार की बारीकी से छानबीन की। जांच में रिकॉर्ड अच्छा मिलने पर नागरिकता के लिए अपना अभिमत दिया और इसी आधार पर उन्हें नागरिकता के लिए चुना गया।


कोई 30 तो कोई 35 तो कोई 40 वर्ष से निवासरत है शहर में
पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों के चलते भारी तादाद सिंध से पाकिस्तानियों का पलायन हुआ था और इसी दौरान इंदौर में कई सिंधी पाकिस्तानी (pakistani) आए तो यहां से वापस नहीं लौटे। इंदौर आए पाकिस्तानियों (pakistanis) ने यहीं पर अपना कारोबार शुरू किया। इनमेें से कई सिंधियों के कई रिश्तेदार इसी शहर में रहते हैं। आज सियागंज, खातीवाला टैंक, सिंधी कॉलोनी, रिवर साइड, जवाहर मार्ग, रानीपुरा और नावेल्टी मार्केट सहित अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में सिंधी पाकिस्तानियों का व्यापार-व्यवसाय वर्षों से चल रहा है। शहर के सिंधी कॉलोनी, बैराठी कॉलोनी, द्वारकापुरी, जयरामपुर कॉलोनी, त्रिवेणी नगर, खातीवाला टैंक, खंडवा रोड स्थित शिव धाम कॉलोनी, पलसीकर सहित अन्य कालोनियों में सैकड़ों की संख्या में सिंधी पाकिस्तानी सालों से रह रहे हैं। इनमें से कुछ 32 वर्षों से तो कोई 40 वर्षों से रह रहा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो 10, 12 वर्ष पहले ही इंदौर में आए हैं।

Share:

Next Post

इन्दौर के फडनीस कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले पर युवती ने लगाई फांसी

Tue Aug 17 , 2021
इंदौर। कोठारी मार्केट (Kothari Market) स्थित फडनीस कॉम्प्लेक्स (Phadnis Complex) में एक युवती (girl) ने फांसी ( hanging) लगाकर जान दे दी। परिजन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस (Police)को मामला संदिग्ध लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फडनीस कॉम्प्लेक्स (Phadnis Complex) की तीसरी मंजिल पर रहने वाले रमेश की […]