विदेश

इंसानी खून से बना है ये 75 हजार रूपए ‘शैतान शूज’, जमकर हो रही आलोचना

न्‍यूयॉर्क। फूटवियर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी नाइकी (American Company Nike) ने ब्रूकलिन की कंपनी MSCHF पर खास ‘शैतान शूज'(Devil Shoes) तैयार करने को लेकर मुकदमा ठोका है। MSCHF ने 29 मार्च को ही 666 जोड़ी ‘शैतान शूज’ रिलीज किए थे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। कंपनी ने ये जूते मशहूर रैपर लिल नास(Famous rapper Lil Nass) के साथ मिलकर रिलीज किए थे।



इस जूते में नाइकी के लोगो ‘Swoosh’ चिह्न का भी इस्तेमाल किया गया है। नाइकी का आरोप है कि उससे बिना इजाजत या साझीदारी के उसके लोगो जूते पर लगाए गए हैं। ‘शैतान शूज’ की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा पिछले कुछ दिनों से हो रही है।
सोशल मीडिया पर ‘शैतान शूज’ को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। दरअसल जूते पर उल्टा क्रॉस का निशान बना है। साथ ही पेंटाग्राम (पंचकोण) का भी निशान बना है। इसके अलावा बाइबल के ल्यूक 10:18 का जिक्र है। कई यूजर्स इसे परेमश्वर के वचन का अपमान बता रहे हैं।
इस जूते को बनाने वाली कंपनी के अनुसार इसमें इंसानी खून के एक बूंद का भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी 666 जोड़ी लॉन्च की गई है। मान्यताओं में इस संख्या को भी शैतान का चिह्न कहा गया है। इस जूते की कीमत 1018 डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत करीब 75 हजार है।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब MSCHF ने ऐसे विवादित प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इससे पहले भी कई अजीबोगरीब प्रयोग कंपनी करती रहे है। इससे पहले ‘जीसस शूज’ पर भी साल 2019 में ऐसे ही विवाद हुआ था। उस समय जूते को लेकर कहा गया था कि इसे बनाने में जॉर्डान नदी से लाया गया ‘पवित्र जल’ भी इस्तेमाल किया गया है।

Share:

Next Post

बंगाल विस चुनाव : दूसरे चरण में करीब 84% Voting, 171 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

Fri Apr 2 , 2021
कोलकाता । गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 84 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है जो पहले चरण के बराबर है। गुरुवार शाम 5:00 बजे तक करीब 80 फीसदी वोटिंग (Voting) का आंकड़ा चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया […]