इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आत्महत्या करने वाले 85 प्रतिशत लोग चूमते हैं फांसी का फंदा

इंदौर। शहर में हर माह लगभग 30 से 35 लोग आत्महत्या करते हैं। इनमें से 85 प्रतिशत लोग फांसी का फंदा चूमते हैं, जबकि बाकी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सबसे अधिक लोग फांसी क्यों लगाते हैं।
कुछ सालों से शहर में आत्महत्या की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। कोई जहर खाकर तो कोई खुद को जिंदा जलाकर जान दे देता है। कुछ बिल्डिंग से कूद जाते हैं तो कुछ हाथ की नस काट लेते हैं, लेकिन सबसे अधिक लोग फांसी लगाते हैं।

एफएसएल प्रभारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट बीएस मंडलोई कहते हैं कि शहर में हर माह 45 से अधिक मर्ग के स्पॉट पर जाते हैं, जिसमें कुछ दुर्घटना के मामले होते हैं तो कुछ संदिग्ध मौत या हत्या के। लेकिन ज्यादातर वे आत्महत्या के स्पॉट पर ही जांच के लिए जाते हैं। उनका कहना है कि शहर में वे रोजाना एक-दो स्पॉट पर जाते हैं। 45 में से 35 स्पॉट आत्महत्या के होते हैं। इनमें 85 प्रतिशत मामले फांसी लगाकर आत्महत्या के होते हैं।


फरवरी में ज्यादा केस
मंडलोई कहते हैं कि कुछ साल में फरवरी में सबसे अधिक आत्महत्या के केस सामने आए थे। फिर किसी दूसरे महीने में ज्यादा मामले सामने आए। इसके चलते यह कहना मुश्किल है कि किसी खास माह में आत्महत्या के मामले बढ़ते हैं। उनका कहना है कि हर स्पॉट पर वे मृतक के परिजनों से बात करते हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि ज्यादातर लोग फांसी का फंदा क्यों चूमते हैं।

कोरोना के बाद बढ़ी घटनाएं
एनसीआरबी और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पुलिस केवल मर्ग का डाटा रखती है। आत्महत्या और फांसी के मामले कितने हैं इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन दोनों का मानना है कि कोरोना के बाद आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। एनसीआरबी के अनुसार इस साल प्रदेश में एक हजार आत्महत्या अधिक हुईं। इसके पीछे आर्थिक तंगी एक कारण हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि हर उम्र के लोगों ने आत्महत्या की और सभी के कारण अलग-अलग रहे हैं।

Share:

Next Post

बंगाल में ‘बवाल’: ममता के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरी, पुलिस ने किया जमकर बलप्रयोग

Tue Sep 13 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में बवाल मचा हुआ है, एक बार फिर टीएमसी और बीजेपी (TMC & BJP) आमने-सामने हैं। बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है, प्रदेश बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में नबान्न अभियान (Nabann […]