विदेश

9/11 Terror Attack को 22 साल पूरे, राष्ट्रपति बाइडन समेत अमेरिकियों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में हुए 9/11 आतंकी हमलों (9/11 terrorist attacks) को 22 साल पूरे (completed 22 years) हो गए हैं। इस अवसर पर अमेरिकी नागरिकों और नेताओं ने सोमवार को आतंकी हमले में मारे गए करीब 3000 लोगों (3000 people killed in terrorist attack) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। नागरिकों ने मृतकों की स्मृतियों का सम्मान किया। आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए लोअर मैनहट्टन स्थित 9/11 स्मारक और संग्रहालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि पीड़ितों को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने ट्वीट कर कहा कि हम 2,977 बहुमूल्य जिंदगियों को याद करते हैं। 22 साल पहले इसी सितंबर की सुबह आग और राख में खोई चीजों को याद करते हैं। 22 साल पहले इसी दिन अमेरिका की कहानी बदल गई थी। इसके आगे उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि 11 सितंबर न सिर्फ याद रखने का दिन है, बल्कि, प्रत्येक अमेरिकी के लिए इस देश के प्रति, देश के सिद्धांतों के प्रति, देश के लोकतंत्र के प्रति समपर्ण और संकल्प का दिन है। राष्ट्रपति के अलावा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों और दोस्तों ने अपनो को खोया, हम उनके साथ हैं। अमेरिका उन 2,977 जिंदगियों को कभी नहीं भूलेगा।


भारतीय मूल के दो राष्ट्रपति उम्मीदवारों ने भी जताया शोक
भारतीय मूल की अमेरिकन नागरिक और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने कहा कि 9/11 आतंकी हमला एक अनुस्मारक था कि बुराई वास्तव में इस दुनिया में मौजूद है। हम कभी भी इससे अछूते नहीं हैं। इसने हमें अमेरिकी भावना की महानता और हमारे लचीलेपन के बारे में भी याद दिलाया। निक्की के अलावा, भारतीय मूल के ही दूसरे राष्ट्रपति पद उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा कि हम उन बहादुर अमेरिकियों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने अपनी जान और अपने परिवार को खो दिया। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, भविष्य में ऐसी कोई आपदा न आए।

इन्होंने भी पीड़ितों को अर्पित की श्रद्धांजलि
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने भी पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन लॉयड और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन सहित अन्य अधिकारियों और नेताओं ने आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

9/11 आतंकी हमला क्या है?
अल-कायदा के आतंकियों ने 11 सितंबर 2001 की सुबह चार विमानों को हाईजैक कर लिया था। इन सभी का मकसद विमानों को अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों पर क्रैश कराने का था। सबसे पहला क्रैश अमेरिकन एयरलाइन फ्लाइट 11 का हुआ था, जो कि न्यूयॉर्क शहर में सुबह 8.46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराई थी। इसके 17 मिनट बाद ही यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 बिल्डिंग के दक्षिणी टावर से टकराई।

Share:

Next Post

पितृ पक्ष की ये 3 तिथियां हैं सबसे खास, नहीं किया श्राद्ध तो पितर हो सकते हैं नाराज

Tue Sep 12 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । पितृ पक्ष (paternal side) में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर (ancestors) प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद (Blessings) प्रदान करते हैं. उनकी कृपा से जीवन (Life) में आने वाली कई प्रकार की रुकावटें दूर होती हैं. इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से होने जा रही है और […]