img-fluid

सिरपुर तालाब केचमेंट एरिया में 9 मकान ढहाए

  • February 16, 2025

    तोडफ़ोड़ करने सुबह सात बजे से निगम का भारी-भरकम अमला पहुंचा

    इन्दौर। सिरपुर तालाब (Sirpur pond) के केचमेंट एरिया (catchment area) में हो रहे अवैध निर्माणों (Illegal constructions) को तोडऩे की कार्रवाई लगातार जारी है। पहले भी कई निर्माण हटाए गए थे और आज सुबह 7 बजे फिर निगम का रिमूवल अमला (Removal Amla) पुलिस बल के साथ वहां पहुंचा और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ 9 निर्माणाधीन (9 Under construction) मकान और एक विशालकाय शेड तोड़ दिया।



    सिरपुर तालाब के केचमेंट एरिया में लगातार अवैध निर्माणों की शिकायतों हो रही थी। निगम और प्रशासन की टीम ने वहां दौरा कर अवैध निर्माण चिन्हित भी किए थे, जिन्हें नोटिस देने की कार्रवाई के बाद हटाया नहीं गया तो फिर आज निगम की टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। नगर निगम अधिकारियों ने इससे पहले भी केचमेंट एरिया में हुए कई अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की थी, मगर थोड़े ही दिनों बाद वहों फिर से निर्माण शुरू होने लग जाते थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक केचमेंट एरिया में खसरा नंबर 525 पर गुरुकुल स्कूल के समीप अवैध रूप से कई मकानों का निर्माण किया जा रहा था, जिन्हें 6 जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से ढहाने की कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू की गई। निगम अधिकारियों के मुताबिक अरविंद मौर्य, गजरा भैया, जितेंद्र भंवर, राजू विश्वकर्मा, शिवराज और अन्य को नोटिस दिए गए थे। इनके द्वारा वहां अवैध निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान मौका स्थल पर किसी तरह का हंगामा न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी निगम अमले के साथ था, लेकिन सुबह सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई की भनक लोगों को नहीं लगी और साढ़े 9 बजे तक निगम ने कार्रवाई को अंजाम दे दिया था।

    दो मकान बनकर तैयार हो चुके थे, निगम ने ढहाए
    केचमेंट एरिया में निगम द्वारा तमाम जानकारियों के सूचना बोर्ड लगाए जाने के बावजूद वहां लोगों द्वारा पक्के निर्माण कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। आज जिन 9 मकानों पर कार्रवाई की गई, उनमें से दो मकान बनकर तैयार थे और उन्हें भी निगम द्वारा जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इनमें कुछ मकान दो मंजिला थे और आने वाले दिनों में वहां कुछ परिवार शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही निगम ने कार्रवाई कर दी।

    कुछ और बड़े निर्माण हैं, आने वाले दिनों में तोड़ेंगे
    केचमेंट एरिया क्षेत्र में कुछ और बड़ेनिर्माण हैं, जिन्ेहं तोड़े जाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि केचमेंट एरिया से लेकर ग्रीन बेल्ट के हिस्सों तक कई लोगों ने वहां अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं। चार से पांच बार निगम अधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया और रिपोर्ट तैयार की थी और अब उसी आधार पर अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाइयों का दौर शुरू हुआ है।

    बियाबानी क्षेत्र में सडक़ में बाधक धर्मस्थल के हिस्से ढहाए
    आज सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम ने सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए बियाबानी क्षेत्र में कुछ धर्मस्थलों की बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया। सडक़ के बीचोंबीच वहां बने महालक्ष्मी मंदिर के हिस्से दो तीन दिन पहले ही खुद रहवासियों ने तोडऩा शुरू कर दिए थे और कुछ बड़े निर्माण तोडऩे के लिए आज निगम की रिमूवल टीम वहां मौके पर पहुंची। छतों के हिस्से तोडऩे के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और कर्मचारियों की टीम मंदिर के अंदर की दीवारों को हथोड़ों से तोडऩे में जुटी थी। यह हिस्सा सडक़ के काफी आगे था और इसी के चलते वहां कुछ हिस्सों में काम पूरा नहीं हो पाया था। अब उक्त मार्ग के धर्मस्थलों की हटाने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है

    Share:

    इन्दौर : कर्जा कभी न करना, सुसाइड नोट लिखकर ट्रेवल्स के ड्राइवर ने दी जान

    Sun Feb 16 , 2025
    अन्य आत्महत्या के मामले सामने आए, ब्लैकमेलिंग से परेशान जहर खाने वाली युवती की जान बची इन्दौर। कर्ज में दबे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसके मन की पीड़ा बताने के लिए उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसका शीर्षक दिया कि कर्जा कभी न लेना। पुलिस ने सुसाइड नोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved