तोडफ़ोड़ करने सुबह सात बजे से निगम का भारी-भरकम अमला पहुंचा
इन्दौर। सिरपुर तालाब (Sirpur pond) के केचमेंट एरिया (catchment area) में हो रहे अवैध निर्माणों (Illegal constructions) को तोडऩे की कार्रवाई लगातार जारी है। पहले भी कई निर्माण हटाए गए थे और आज सुबह 7 बजे फिर निगम का रिमूवल अमला (Removal Amla) पुलिस बल के साथ वहां पहुंचा और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ 9 निर्माणाधीन (9 Under construction) मकान और एक विशालकाय शेड तोड़ दिया।
दो मकान बनकर तैयार हो चुके थे, निगम ने ढहाए
केचमेंट एरिया में निगम द्वारा तमाम जानकारियों के सूचना बोर्ड लगाए जाने के बावजूद वहां लोगों द्वारा पक्के निर्माण कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। आज जिन 9 मकानों पर कार्रवाई की गई, उनमें से दो मकान बनकर तैयार थे और उन्हें भी निगम द्वारा जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इनमें कुछ मकान दो मंजिला थे और आने वाले दिनों में वहां कुछ परिवार शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही निगम ने कार्रवाई कर दी।
कुछ और बड़े निर्माण हैं, आने वाले दिनों में तोड़ेंगे
केचमेंट एरिया क्षेत्र में कुछ और बड़ेनिर्माण हैं, जिन्ेहं तोड़े जाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि केचमेंट एरिया से लेकर ग्रीन बेल्ट के हिस्सों तक कई लोगों ने वहां अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं। चार से पांच बार निगम अधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया और रिपोर्ट तैयार की थी और अब उसी आधार पर अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाइयों का दौर शुरू हुआ है।
बियाबानी क्षेत्र में सडक़ में बाधक धर्मस्थल के हिस्से ढहाए
आज सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम ने सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए बियाबानी क्षेत्र में कुछ धर्मस्थलों की बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया। सडक़ के बीचोंबीच वहां बने महालक्ष्मी मंदिर के हिस्से दो तीन दिन पहले ही खुद रहवासियों ने तोडऩा शुरू कर दिए थे और कुछ बड़े निर्माण तोडऩे के लिए आज निगम की रिमूवल टीम वहां मौके पर पहुंची। छतों के हिस्से तोडऩे के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और कर्मचारियों की टीम मंदिर के अंदर की दीवारों को हथोड़ों से तोडऩे में जुटी थी। यह हिस्सा सडक़ के काफी आगे था और इसी के चलते वहां कुछ हिस्सों में काम पूरा नहीं हो पाया था। अब उक्त मार्ग के धर्मस्थलों की हटाने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved