भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

9वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान

  • पढऩे के नाम पर गया था कमरे में और लगा लिया फंदा

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर सेमरा में नवीं कक्षा के छात्र ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पढऩे का कहकर अपने कमरे में गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह उसकी लाश फ ांसी के फं दे पर मिली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस छात्र के साथ पढऩे वाले उसके दोस्तों से पूछताछ करेगी। एएसआई जयवीर सेंगर ने बताया कि गुंजन उर्फ निक्की पिता चंद्रशेखर शर्मा (Þ16) कैलाश नगर सेमरा में अपने बड़े भाई विमल शर्मा और भाभी के साथ किराये के मकान में रहता था। गुंजन का बड़ा भाई विमल शर्मा अयोध्या नगर में किसी बिल्डर के पास काम करता है।


मूलत: हरदा निवासी विमल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने दो कमरे किराये पर ले रखे हैं। एक में वह पत्नी और बच्चे के साथ रहता था, जबकि दूसरा कमरा गुंजन की पढ़ाई के लिए उसने उसे दे रखा था। उसने गुंजन को तीन महीने पहले ही भोपाल पढ़ाई के लिए लाया था। गुंजन औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा में गायत्री स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ रहा था। गुरुवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद गुंजन अपने कमरे में पढऩे चला गया। शुक्रवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो विमल शर्मा ने कमरे में पहुंचकर देखा था। इस दौरान गुंजन फ ांसी के फं दे पर लटका नजर आया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही गुंजन अपने पास मोबाइल नहीं रखता था।

मौसा के घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
पुरानी विधानसभा के सामने यादव पुरा में मौसा-मौसी के घर रहने वाले युवक ने कल शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठासा इस बात का खुंलासा नहीं हो सका है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई आरके सिंह के अनुसार सुनीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह रावत (18) पुरानी विभानसभा के सामने स्थित बस्ती में मौसा-मौसी के साथ रहता था। कल शाम को उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उताकर अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई ने बताया कि सुनीत न्यू मार्केट में स्थित एक गार्मेंट्स शॉप में काम करता था। आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है।

बीमारी से तंग महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोलार इलाके में रहने वाली महिला ने बीमारी से तंग आकर कल दोपहर में घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार कुसुम शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा (40)निवासी अंशुल बिहार कॉलोनी गृहणी थीं। उनके पति मुकेश टाइल्स फिटिंग का काम करते हैं। कल शाम को कुसुम ने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीआई ने बताया कि मृतका के पति ने कुसुम को गंभीर बीमारी से गृस्त बताया। वह बीमारी के कारण परेशान रहती थी। परिजनों का अनुमान है कि इसी कारण उसने जान दी है। आज परिजनों के डिटेल बयानों में इस बात का खुलासा होगा कि वह किस बीमारी से गृस्त थी।

 

Share:

Next Post

हर महीने कहीं ना कहीं बारिश के योग

Sat Jan 8 , 2022
इस साल समय पर आएगा मानसून धनु लग्न में आद्रा के प्रवेश से बन रहे अच्छी बारिश के योग भोपाल। साल 2022 की शुरुआत हल्की बारिश से हुई। इसके बाद 6 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदला है और बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश 8 जनवरी तक होती रहेगी। […]