img-fluid

INDORE : साड़ी बांधकर गैलरी से उतार रहा था आलमारी, गिरा, मौत

September 21, 2021

  • बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में मकान खाली करते समय हुआ हादसा

इंदौर। एक युवक साड़ी के लेस से आलमारी (Almirah) को बांधकर तीसरे माले स्थित गैलेरी से आलमारी उतार रहा था, तभी लेस टूटा और युवक आलमारी (Almirah) के साथ नीचे आ गिरा, गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई।
भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के रहने वाले रवि पिता सुरेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन का कहना है कि कल वह घर का सामन शिफ्ट कर रहा था। तीसरे माले स्थित कमरे में रखी गोदरेज (Godrej) की आलमारी को छत से नीचे उतारने के लिए उसने साड़ी के लेस से आलमारी को बांधा और गैलरी से धीरे-धीरे नीचे उतारने लगा। एकाएक लेस टूटा और पहले गोदरेज गिरी, जिसके बाद युवक छत से नीचे आ गिरा। वह मुंह के बल गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर काफी खून बह गया। उसे इलाज के लिए रिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच पाई। फिलहाल गोदरेज मौके पर ही पड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर जाकर जांच कर सकती है।


प्रेम विवाह के बाद बेटे की थी घर वापसी
बताया जा रहा है कि रवि ने प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद वह पत्नी के साथ अलग रहने लगा था, लेकिन बाद में पिताजी उसे वापस घर ले जाने के लिए आए थे। रवि अपना सामान शिफ्ट कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, इसी बीच यह हादसा हो गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। संभवत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण अधिक खून बह जाना आएगा।

Share:

  • मेसी का PSG के घरेलू मैदान पर पहला मैच यादगार नहीं रहा, इस वजह से हुए मायूस

    Tue Sep 21 , 2021
    पेरिस: लियोनेल मेसी का पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के घरेलू मैदान पर लियोन के खिलाफ पहला मैच यादगार नहीं रहा. जहां फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (लीग 1) में लियोन के खिलाफ उनका फ्री किक क्रॉसबार (गोल पोस्ट) से टकरा गई और वह अब तक इस लीग में खाता नहीं खोल सके. टीम ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved