
एम्स्टर्डम। नीदरलैंड के एम्स्टर्डम पुलिस (Amsterdam Police of the Netherlands) ने कहा कि एक बन्दूक वाला एक व्यक्ति(a man with a gun), जिसने मंगलवार देर रात सेंट्रल एम्स्टर्डम (central amsterdam) में एक ऐप्पल स्टोर (apple store) में कई लोगों को बंधक बना लिया (took people hostage) था। कई घंटों तक चली घेराबंदी(siege) के बाद काबू पा लिया गया। पुलिस ने कहा कि सभी बंधकों को मुक्त कर दिया गया। वहीं इस ऑपरेशन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved