img-fluid

अपनी बेटी के क्लासमेट को मां ने पिला दिया जूस में जहर, जानिए वजह

September 05, 2022

नई दिल्ली। मां तो मां ही होती है जितना अपने बच्‍चे के लिए तो वहीं दूसरे बच्‍चे के लिए भी उतना ही मां का फर्ज बनता है, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ( Puducheery) के कराईकल ( Karaikal) में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां 13 साल के बच्चे को जूस में जहर देकर मार दिया गया। बच्चे को उसके क्लासमेट की मां ने जूस में मिलाकर जहर पिला दिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराइलकल में एक महिला ने अपनी बेटी को पहले स्थान पर लाने के लिए उसी के क्लास के एक 13 साल के लड़के को जहर दे दिया। 13 साल का बाला मणिगंदन को शनिवार को अस्पताल ले जाया गया, किन्‍तु उसे बचाया नहीं जा सका। लड़के के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्लासमेट की मां को हिरासत में लिया गया. मामले की पड़ताल की जा रही है।



रिपोर्ट के मुताबिक बाला कक्षा 8 में कराइकल के एक इंग्लिश स्कूल में पढ़ता था। वह राजेंद्रन और मलाठी की दूसरी संतान थी. स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन होने वाला था। इसलिए बाला स्कूल में एक परफॉरमेंस के लिए रिहर्सल कर रहा था. रिहर्सल के दौरान स्कूल के वॉचमैन ने उसे एक कोल्ड ड्रिंक का बैग दिया और कहा कि उनके माता-पिता ने किसी संबंधी से इसे भिजवाया है। इसके बाद बाला ने कोल्ड ड्रिंक पी लिया और घर चला गया! घर पहुंचने पर बाला ने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने हैरानी जताई! बात करते ही बाला को उल्टी आने लगी. उसे कराइकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फुटेज में बाला के क्लासमेट की मां साग्यारानी विक्टोरिया को कोल्ड ड्रिंक वॉचमैन को देते हुए देखा गया। साग्यारानी ने वॉचमैन को कोल्ड ड्रिंक के साथ एक सफेद बैग दिया था. उसने वॉचमैन से यह कहते हुए बैग बाला को देने को कहा था कि वह उसकी रिश्तेदार है।

बाला के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि उनके बेटे और साग्यारानी की बेटी के बीच स्कूल में प्रतिद्वंद्विता थी और दोनों में लड़ाई भी हुई थी। बाला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साग्यरानी ने इसलिए जहर दे दिया क्योंकि वह अपनी बेटी को पहले रैंक पर सुरक्षित कराना चाहती थी। इस घटना के बाद कराइकल में बाला के रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया। उन लोगों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान सर्जरी में गलती के कारण बाला की मौत हुई।

Share:

  • British Prime Minister Election: ब्रिटेन की नई PM हो सकती हैं लिज ट्रस! आज होगा ऐलान

    Mon Sep 5 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस (Rishi Sunak and Liz Truss) में अंतिम दौड़ चल रही है और माना जा रहा है कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री घोषित हो जाएगा। माना यह भी जा रहा है कि 46 साल की लिज ट्रस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved