img-fluid

MP: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

January 18, 2023

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) के एक गांव में तीन बच्चे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए। तीनों बच्चे खेलते-खेलते (while playing) वहां तक पहुंचे थे। जब बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन में उनके गड्ढे में गिरे होने का पता चला। बच्चों को निकालकर अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मामला खरगोन जिले (Khargone District) के ऊन थाने के ग्राम मोटापूर क्षेत्र का है। बताया गया कि मोटापूर के रहने वाले तीन बच्चे प्रीतेश पिता रामलाल, विक्रम पिता घनश्याम, वंश पिता रविंद्र निवासी सुबह करीब नौ बजे घर के पास ही खेल रहे थे। वे पहिए को लाठी से लुढ़का रहे थे। दोपहर होने के बाद जब परिजनों ने बच्चों को घर के पास नहीं देखा तो उनकी तलाश की गई।


तीन घंटे की तलाशने के बाद जब परिजने उस गड्ढे के पास पहुंचे तो बाहर कुछ पहिए पड़े नजर आए। परिजनों को आशंका हुई तो गड्ढे में देखा गया तो बच्चे उसी में पड़े नजर आए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला गया और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी। परिजन बच्चों को अस्पताल ले गए थे। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि बच्चे खेलते-खेलते इस गड्ढे के पास पहुंचे होंगे। और किसी कारण गड्ढे में गिर गए होंगे। गड्ढा करीब छह फीट गहरा है और उसमें पानी भरा है। गड्ढे के बाहर वो पहिए मिले हैं, जिनसे वे घर के पास खेल रहे थे। मामले की जांच कर रहे हैं।

Share:

  • सरकारी पोर्टल से डेटा चोरी करके फर्जी वेबसाइट बनाकर 1800 पेंशनभोगियों को ठगने वाले चार लोग गिरफ्तार

    Wed Jan 18 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट (Intelligence Fusion and Strategic Operations Unit of Delhi Police) ने सरकारी पोर्टल से (From Government Portal) डेटा चोरी करके (By Stealing Data) फर्जी वेबसाइट बनाकर (By Creating Fake Website) 1800 पेंशनभोगियों से ठगी करने वाले (For Cheating 1800 Pensioners) चार लोगों (Four People) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved