img-fluid

MP: जिंदगी में सब ठीक फिर भी होटल मालिक ने किया सुसाइड? नोट में हैरान करने वाली बात

September 08, 2023

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 30 वर्षीय होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली. उसने कथित रूप से अपने पिस्तौल से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. खून से लथपथ उनका शव उनके घर में मिला. आत्महत्या करने से पहले उसने सात पन्नों का नोट लिखा. सुसाइड नोट में होटल मालिक ने लिखा कि उसने सोच लिया था कि वह 30 साल तक ही जीवित रहेगा. पुलिस को उनके पत्र से संदेह है कि वह किसी मानसिक रोग से पीड़ित था.

इंदौर में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धैयशील येवले ने बताया कि मामला जिले के हीरा नगर क्षेत्र का है, जहां होटल मालिक ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. घर की ही फर्श पर उसका शव खून से लथपथ बरामद हुआ. वहीं एक पिस्तौल भी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि सात पन्नों का नोट भी मिला है. उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. लिखा है कि वह खुद अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठा रहा है.


बकौल एसीपी होटल मालिक ने 8-9 साल पहले ही सोच लिया था कि वह 30 साल तक ही जीवित रहेगा. नोट में लिखा है कि आत्महत्या करने का उसका कोई कारण नहीं है, बल्कि जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था, और कोई परेशानी नहीं थी. चिट्ठी में लिखा है कि वह पिस्तौल से आत्महत्या कर रहा है. उसने किसी अन्य व्यक्ति से हथियार खरीदा था, जो पहले ही मर चुका है. पुलिस को आशंका है कि वह किसी मानसिक रोग से जूझ रहा था. पुलिस तमाम पहलुओं को देख रही है.

एक अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस होटल मालिक के घर पहुंची, और कमरे में गई तो नजारा देख अधिकारी दंग रह गए. उसने कमरे में हाथ से लिखी हुई नोट दीवारों पर चिपका रखा था. सुसाइड नोट में शख्स ने परिजनों के लिए किसी शख्स को कॉल करने की बात लिखी है. यह भी कहा है कि उसके कमरे का कोई भी सामान कोई ना छुए. मनोचिकित्सक डॉ. वीएस पाल ने कहा कि जबतक वह पूरे मामले को अच्छे से नहीं समझ लेते तबतक कुछ कहना मुश्किल है.

Share:

  • सऊदी से भारत तक बिछेगी रेलवे लाइन, चीन को काउंटर करने के लिए बना प्लान

    Fri Sep 8 , 2023
    डेस्क: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में मंच तैयार है. अमेरिका से जो बाइडेन भारत के लिए निकल चुके हैं. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत आ रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि पीएम मोदी समेत इन दोनों नेताओं और जी20 के कुछ और देशों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved