img-fluid

सुभाष मार्ग की कई अटाला दुकानों से फिर जब्त हुई प्लास्टिक बोतलें और सामान, बनाए चालान

January 25, 2025

आनंद बाजार में गंदगी फैलाने पर डोमिनोज पिज्जा की दुकान कर दी सील, वाइन शॉप पर भी जुर्माना

इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा शहर के सभी अटाला दुकान संचालकों (Atala shops) को चेतावनी (Warning) दी गई है कि प्लास्टिक की बोतल (Plastic bottles) और प्लास्टिक व कागज बक्से नहीं खरीदें, मगर उसके बावजूद कई अटाला दुकानों पर सामग्री जब्त हो रही है। कल भी सुभाष मार्ग की कई अटाला दुकानों से निगम ने ऐसी सामग्री जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाई। वहीं आनंद बाजार में भी डोमिनोज पिज्जा की दुकान को गंदगी फैलाने पर सील कर दिया गया।



नगर निगम अधिकारियों ने दो दिन पहले भी बड़े पैमाने पर कई स्थानों पर कबाडिय़ों की दुकानों से हल्ला गाड़ी में भेजा जाने वाला प्लास्टिक का वेस्ट मटेरियल जब्त किया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक प्लास्टिक की बोतलों से लेकर विभिन्न प्रकार की सामग्रियां हल्ला गाडिय़ों में डाली जाती हैं, लेकिन कई कबाडिय़ों द्वारा इसे खरीदा जाता है। कल सीएसआई विवेक यादव और सहायक सीएसआई भरत करोसिया ने सुभाष मार्ग पर कार्रवाई का अभियान चलाया और चौहान स्क्रैप, कृष्णा स्क्रैप, शोएब स्क्रैप सहित कई अटाला दुकानों से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें, हल्ला गाड़ी में डाले जाने वाला वेस्ट मटेरियल जब्त किया और निगम के वाहनों से ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया। सभी व्यापारियों पर 1-1 हजार का स्पाट फाइन किया गया। इसके अलावा कल निगम की टीम ने दुकान के आसपास गंदगी मिलने और रेड स्पाट के चलते आनंद बाजार में डोमिनोज पिज्जा को सील कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक पहले भी दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद निगम की टीम ने आनंद बाजार स्थित वाइन शाप पर गंदगी और रेड स्पाट मिलने पर 15 हजार का जुर्माना लगाया। निगम द्वारा शहरभर में गंदगी फैलाने वालों से लेकर यहां-वहां थूकने वालों पर भी चालानी कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

Share:

  • कश्मीर में भी 'गर्म' रहेगी Electric Car, अगर इंडिया आ गई ये टेक्नोलॉजी

    Sat Jan 25 , 2025
    डेस्क: गाड़ी ‘ठंडी पड़ गई’, सर्दियों में अक्सर लोग इसी बात से परेशान रहते हैं कि गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हो रही. सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी इस तरह की दिक्कत आ सकती है. लोगों को सर्दियों में आने वाली इस दिक्कत से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved