img-fluid

10वीं क्लास की लड़की ने की मां की हत्या, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चुनरी से गला घोटा

June 24, 2025

हैदराबाद। हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर अपने रिश्ते पर आपत्ति जताने पर अपनी मां की हत्या कर दी। यह घटना हैदराबाद के जीडीमेटला में सोमवार, 23 जून को हुई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय एस अंजलि के रूप में हुई है, जो जीदीमेटला के एनएलबी नगर में अपनी बेटी के साथ रहती थी।

10वीं कक्षा में पढ़ रही अपनी लड़की को अंजलि ने उसके प्रेमी के साथ देखा था। अंजलि ने उसे इस रिश्ते को आगे ना बढ़ाने की चेतावनी दी और जब लड़की नहीं मानी तो उसकी पढ़ाई तक छुड़वाने पर मजबूर हो गई। आरोपी, उसके प्रेमी, पगिला शिवा (19) और उसके भाई पगिला यशवंत (18) ने कथित तौर पर अंजलि को चाकू घोंप दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला।

सूचना मिलने के बाद जीडीमेटला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तीजश्री अपने प्रेमी शिव के साथ 5 दिन पहले चली गई । लापता होने की शिकायत मां अंजलि ने थाने में दी। जिसके बाद दोनों को थाने बुलवाकर काउंसलिंग देकर अंजलि के साथ उसकी बेटी को घर भेज दिया।

इससे नाराज तीजश्री ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। ये आरोप मृतक अंजलि की बहन का है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए तीजश्री ने अपनी चुनरी से अपनी मां के गले को पीछे से कस दिया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद उसके प्रेमी शिव ने उसकी मां के चेहरे और कानों पर कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की कि तीजश्री और उसके प्रेमी ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग ये चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक लड़की अपनी मां के प्रति इतना नफरत से कैसे भर सकती है कि उसकी हत्या ही कर दे।

Share:

  • संभल में प्रशासन ने गिराई मस्जिद, सामने आया SDM का बयान

    Tue Jun 24 , 2025
    संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के चंदौसी इलाके में प्रशासन ने एक मस्जिद को गिरा दिया है। इस मामले में एसडीएम संभल विनय मिश्रा (SDM Sambhal Vinay Mishra) का बयान भी सामने आया है। SDM ने कहा, ‘मस्जिद के बचे हुए हिस्से को हटाया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के सहयोग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved