img-fluid

फैक्ट्री से लौट रहा युवक झगड़ा देखने रुका, बदमाशों ने मार दिया चाकू, मौत

July 24, 2025

इंदौर। फैक्ट्री (factory) से लौट रहा युवक (young man)  झगड़ा (fight) देखने के लिए रुका और उस पर एक बालिग और नाबालिग ने हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश मे हमला हुआ है। ्अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंद्रु जोशी ने बताया कि मारुति पैलेस में कल रात को घटना हुई।


17 साल के गणेश पिता अभयसिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक गणेश के भाई का कहना है कि गणेश एक फैक्ट्री में काम करता था। कल काम निपटाकर वह घर लौट रहा था और घर के पास ही कुछ युवक विवाद कर रहे थे, जिसे देखकर गणेश रुक गया और बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गणेश के भाई का आरोप है कि हमलावर पावडर का नशा कर क्षेत्र में अक्सर विवाद करते हैं, जिनसे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। उधर इस मामले में एसपी जोशी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी का नाम अभिषेक है, वहीं एक नाबालिग है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि गणेश से उनका पुराना विवाद था। इसी विवाद में उसे समझौता करने के लिए बुलाया था, जहां विवाद और बढ़ गया और उस पर हमला कर दिया।

Share:

  • 15 साल से कम उम्र की 51 करोड़ लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर का खतरा

    Thu Jul 24 , 2025
    कम उम्र में टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का उपाय इंदौर। कच्ची उम्र (tender age) में सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) जैसी परेशानियां अब सिर्फ लड़कियों (girls) को ही नहीं, बल्कि एचपीवी कैंसर (HPV Cancer) का खतरा लडक़ों में भी बढ़ रहा है 15 साल से 25 साल की उम्र तक में यह इंफेक्शन सबसे ज्यादा देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved