img-fluid

सरवटे पर फुटपाथों से सामान हटाया, बाद में वीडियो दिखाकर बनाए स्पाट फाइन

August 24, 2025

कई जगह स्पाट फाइन को लेकर बनी विवाद की स्थिति, सडक़ों तक कब्जों से जाम रहता है सरवटे मार्ग

इन्दौर। कल मोबाइल कोर्ट (Mobile Court) की कार्रवाई का अभियान जैसे ही सरवटे (Sarwate)  क्षेत्र में शुरू हुआ तो कई होटल संचालकों (Hotel Operators) और दुकानदारों ने फुटपाथों (footpaths) तक फैैलाया सामान समेटना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक अधिकारियों ने पूरी रिकार्डिंग कर ली थी और सभी के चालान बनाए गए। अधिकांश होटलों के बाहर टेबल-कुर्सी लगाने के साथ-साथ काफी सामान पटका गया था, इनमें से काफी सामान जब्त कर लिया गया।


सरवटे क्षेत्र में जगह जगह कब्जों के कारण वहां दिनभर सडक़ों की स्थिति खराब रहती है और जाम के कारण वाहन चालकों की फजीहत होती है, इसका सबसे बड़ा कारण सडकों पर खड़ी की गई यात्री बसें और उसके बाद बची-कुची सडक़ के हिस्से पर होटलों और दुकान संचालकों का कब्जा रहता है। फुटपाथ से लेकर सडक़ों के हिस्से तक दुकानाों का सामान फैला दिया जाता है। मुख्य मार्ग तो ठीक, अंदर सरवटे की गलियों में भी चाय और कई खाऊ ठीये हैं, जहां सडक़ घेरकर दुकानें लगती है। कल दोपहर बाद मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई तो कई दुकानदारों ने फुटपाथों तक फैलाया गया सामान हटाना शुरू किया, लेकिन तब तक निगम का अमला वीडियो रिकार्डिंग कर चुका था, इसी के चलते वहां होटल गुरुकृपा सहित कई होटलों के चालान बनाए गए। नगर निगम की टीम जब कई दुकानों पर स्पाट फाइन कर रही थी तो वहां दुकानदारों ने बाहर फुटपाथ पर कब्जा नहीं होने की बात कही तो उन्हें वीडियो बताकर स्पाट फाइन की राशि वसूली गई। कुछ जगह राशि को लेकर विवाद भी हुए। कल दुकानदारों के चालान बनाने के साथ-साथ उन्हें चेतावनी भी दी गई कि अगर फिर सामान सडक़ों पर रखा गया तो सामान जब्त कर उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

इधर अभियान, उधर सडक़ें घेरकर खड़ी थीं यात्री बसें
निगम का अमला मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई को अंजाम दे रहा था, इसी दौरान सरवटे बस स्टैंड के आसपास के हिस्सों से लेकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह यात्री बसें सडक़ घेरकर खड़ी की गई थीं और सवारियां बैठाई जा रही थीं। उक्त क्षेत्र में सबसे ज्यादा यात्री बसों के कारण ट्रैफिक का कबाड़ा होता है। ना तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग कोई कार्रवाई करता है। दिनभर वहां यात्री बसों और सडक़ो पर खढ़े आटोरिक्शाओं के कारण जाम लगता रहता है।

Share:

  • सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को वर्चुअली गिरफ्तार कर लूटे 1.2 करोड़ रुपये

    Sun Aug 24 , 2025
    एर्नाकुलम। केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam District) के वेंगोला निवासी एक सेवानिवृत्त सरकार कर्मचारी (Retired Government Employee) को वर्चुअल गिरफ्तार (Virtual Arrest) कर 1.2 करोड़ रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लूटे गए 1.2 करोड़ रुपये में से 35 लाख रुपये बरामद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved