img-fluid

इंदौर : जैन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आज सुबह भी थाने पहुंचे धर्मप्रेमी

September 09, 2025

इंदौर। जैन संतों (Jain Saints) व सर्व धर्म के अपमान पर इंदौर (Indore) में विरोध प्रदर्शन के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) भी उतर आया है। आज सुबह जैन समाज (Jain Society) के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तिलक नगर थाने पर पहुंचकर आज शाम तक गिरफ्तारी करने की मांग की है ।



इंदौर के तिलक नगर निवासी अरविंद जैन द्वारा फेसबुक पर आचार्य विद्यासागर, मुनि तरुणसागर सहित कई संतों, हिंदू धर्म एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में सम्पूर्ण जैन समाज ने तिलक नगर थाने पर एकत्र होकर आज सुबह भी विरोध दर्ज कराया। उक्त व्यक्ति के परिवारजन को कल देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब तक आरोपी के फरार होने के खिलाफ जैन समाज एकजुट हो गया है। जैन समाज के मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि यह विरोध जब तक दोषी को सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक जारी रहेगा। समाजजनों के अनुसार पहले भी आरोपी कई बार संतों व धार्मिक प्रतीकों के विरुद्ध अपशब्द बोल चुका है। राहुल जैन केसरी, सचिन जैन, राजीव जैन (पार्षद), राजेश लारेल, मनीष नायक, अरविंद जैन, सौरव जैन, राजू अलबेला, नवीन गोधा, प्रियांशु जैन, राकेश चेतक, संतोष सर उदय नगर आज सुबह थाने पहुंचे और आंदोलन की चेतावनी दी है।

Share:

  • MP में एटीएम से मिलेगी खाद, अब नहीं लगेगी किसानों की लाइन

    Tue Sep 9 , 2025
    भोपाल। प्रदेश में अब एटीएम के माध्यम से खाद वितरण करने का निर्णय लिया गया है। किसान कार्ड से तय कोटे के अनुसार खाद ले सकेंगे। कार्ड में जमीन के रकबे के आधार पर खाद की मात्रा पहले से तय होगी। कालाबाजारी भी रुकेगी। साथ ही सहकारिता विभाग और को-ऑपरेटिव बैंकों को इस संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved