
इंदौर. इंदौर (Indore) के म्यूज़िक कंपोजर (music composer) पलाश मुछाल (Palash Muchhal) ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंघना मंधाना (Smriti Mandhana Mandhana) को बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज किया।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उन्होंने स्मृति को बड़े ही रोमांचक अंदाज में घुटनों पर बैठकर हाथ में रिंग पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया और स्मृति ने पलाश को तुंरत yes कहा। स्मृति वही भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को अहम मैच में जीत दिलाई और सुर्खियाँ बटोरीं। खुशी के इस खास मौके पर पलाश के दोस्तों और परिवार की मौजूदगी थी। साथ ही पलाश की बहन पलक मुछाल भी इस खास पल को सेलिब्रेट करती दिखी। मैदान में मौजूद लोगों ने दोनों पर फूलों की बारिश कर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया और इस मोमेंट को हमेशा हमेशा के लिए कैमरे में कैद कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved