img-fluid

बालाघाट नक्सली कपल का सरेंडर, प्रभात मैग्जीन कंटेंट राइटर धनुष मुख्यधारा में लौटा

November 30, 2025

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में 35 सालों से लाल आतंक की जद रहा बालाघाट अब नक्सलियों से मुक्ति की राह पर है. एमएमसी जोन में लगातार जारी संयुक्त ऑपरेशन के दबाव में अब माओवादी सरेंडर की ओर बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में बालाघाट में सक्रिय नक्सली कपल धनुष उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी रोनी उर्फ तुले ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में आत्मसमर्पण कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि धनुष संगठन में टेक्निकल काम संभालता था और नक्सली साहित्य, प्रेस नोट और प्रभात मैग्जीन के लिए कंटेंट राइटिंग भी करता था. धनुष पर 14 लाख और तुले पर 6 लाख का इनाम था. दोनों कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं.


  • खैरागढ़ के बकरकट्टा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण करने वाले इस नक्सली कपल की उम्र महज 25 साल है. दोनों माड़ डिवीजन और एमएमसी जोन के सक्रिय सदस्य रहे. धनुष न सिर्फ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता था, बल्कि उसकी कंप्यूटर स्किल और टाइपिंग स्पीड भी बेहद तेज थी. यही वजह है कि संगठन में उसे तकनीकी जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी आदर्शकांत शुक्ला के मुताबिक, धनुष नक्सली साहित्य, प्रेस नोट और मैग्जीन प्रभात के लिए कंटेंट तैयार करता था. वहीं उसकी पत्नी रोनी और तुले सेंट्रल कमेटी मेंबर रामदेर के साथ काम करती रही है.

    Share:

  • 'लोकतंत्र खतरे में...' शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष का सरकार पर हमला, SIR को लेकर दी चेतावनी

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली: संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच खींचातानी तेज हो गई है. विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने सरकार से स्पष्ट कहा है कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सदन में चर्चा होना जरूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved