
इन्दौर। 6 हजार (6,000 rupee) में पार्टी में फुल नशे (Completely drunk) की गारंटी पर एक आयोजक रिसोर्ट (resort) में युवक-युवतियों (young men and women) की पार्टी करवा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो रिसोर्ट में बने कई कार्टेजों में नशे में धुत युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर को हिरासत में लिया है। पार्टी के आयोजक के बार में भी पुलिस को पता चला है।
भंवरकुआं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेमावर रोड पर शराब दुकान के पास वाली गली में ट्यूलिप रिसोर्ट है। बताया जा रहा है कि तेज साउंड के चलते लोगों ने पुलिस को यहां चल रही पार्टी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश मारी। रिसोर्ट में बने कार्टेजों को पुलिस ने खुलवाया तो उनमें युवक-युवतियां मिले, जो नशा किए हुए थे। पूछताछ में पता चला कि पार्टी की इंट्री फीस 6 हजार रखी थी, जिसमें भरपूर नशा देने का वादा किया गया था। पार्टी का आयोजक कोई गोपाल खिलवानी था। पुलिस ने युवक-युवतियों के नाम-पते नोट कर उन्हें घर रवाना किया। साउंड सिस्टम जब्त कर थाने ले जाया गया।

लसूडिय़ा पुलिस ने दो बार किए सील
नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक शोर मचाने वाले पब और बार वालों के खिलाफ लसूडिय़ा टीआई तारेशकुमार सोनी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सोनी की टीम ने द हब बिल्डिंग स्थित एफ बार और नैनिस किचन में जाकर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। यहां तेज साउंड में म्यूजिक चल रहा था। काफी दिनों से रात को टैरेस पर चलने वाले दोनों पबों की पुलिस को सूचना मिल रही थी, जिसके शोरगुल से रहवासी परेशान हो रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved