img-fluid

BJP पार्षद पति ने किया महिला से दुष्‍कर्म, पीड़िता को धमकाया, बोला-‘सरकार मेरी है

December 28, 2025

सतना । मेरा क्या होगा? कुछ नहीं होगा। जहां शिकायत करनी है कर ले… ये बोल किसी आम अपराधी के नहीं, बल्कि एक भाजपा पार्षद (BJP councilor) के पति के हैं। उस पर चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म (Rape of woman) करने का आरोप है। सतना जिले के रामपुर बाघेलान (Rampur Baghelan) में खाकी और कानून को ठेंगा दिखाने वाले रेप के आरोपी अशोक सिंह (Accused Ashok Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह खुलेआम पुलिस को गालियां दे रहा है और अपनी सरकार होने की धौंस जमा रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड में पीड़ित महिला के रोने और सिसकने की आवाजें इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं।



चाकू की नोक पर आबरू लूटने का आरोप
पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 6 महीने से नरक भोग रही है। आरोप है कि करही निवासी आरोपी अशोक सिंह 6 महीने पहले उसके घर में घुस आया और चाकू की नोक पर रेप किया। उसने घटना का वीडियो भी बना लिया। वह वीडियो वायरल करने और परिवार को मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। 20 दिसंबर को वह दोबारा धमकाने पहुंचा, तब पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत की। लेकिन, 5 दिन तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ गया।

पत्नी पार्षद, खुद ‘हिस्ट्रीशीटर’

आरोपी अशोक सिंह की पत्नी नगर पंचायत में भाजपा पार्षद हैं। इसी रसूख की आड़ में वह अपराध करता है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अशोक सिंह आदतन अपराधी है और पूर्व में उसे ‘जिला बदर’ भी किया जा चुका है।

कांग्रेस ने कहा- एमपी में कुलदीप सेंगर जैसा हाल

इस वीडियो के वायरल होते ही मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कटघरे में खड़ा किया है। जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा मुख्यमंत्री जी, आप सरकार चला रहे हैं या सर्कस? यह कैसा तमाशा है जहां आपकी पार्टी के नेता बेटियों के साथ घिनौना कृत्य करते हैं और पुलिस 6 महीने तक कार्रवाई नहीं करती? पटवारी ने आरोपी की तुलना उन्नाव के कुलदीप सेंगर से करते हुए कहा कि भाजपा में कई बलात्कारी गर्व से पार्टी का चोला ओढ़े बैठे हैं और पार्टी उनके समर्थन में खड़ी रहती है।

वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और विपक्ष के हमले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी मनोज त्रिवेदी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Share:

  • कृषि मंत्री शिवराज बोले-हर नागरिक को दक्षिण भारतीय भाषा सीखनी चाहिए, मैं भी सीखूंगा

    Sun Dec 28 , 2025
    होसूर/तमिलनाडु। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि वह एक दक्षिण भारतीय भाषा सीखने की कोशिश करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी भारतीय लोगों को भी एक ना एक दक्षिण भारतीय भाषा जरूर सीखना चाहिए । चौहान ने यह बात तमिलनाडु […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved