img-fluid

हाथियों का कैसा खौफ? 10 किमी सड़क पर ‘कब्जा’, अब वहां कोई आता-जाता नहीं

January 14, 2026

जशपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले (Jashpur District) में इन दिनों हाथियों (Elephants) का खौफ है. वन विभाग (Forest Department) ने हाथियों के खौफ को देखते हुए पातेबहाल से जामटोली चौक तक 10 किमी रास्तों को बैरियर लगाकर बंद कर दिया है. पिछले दिनों दो ग्रामीण इस सड़क से जा रहे थे. अचानक से हाथियों का झुंड आ गया, जिसे देकर डर के मारे दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें हाथियों ने दौड़ा लिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों में हाथियों को लेकर दहशत है.


  • हाथियों के झुंड को देखते हुए राज्य वन विभाग ने तपकारा वन रेंज में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है. यह 10 किलोमीटर का रास्ता सतपुरिया जंगल से गुजरता है. हाथियों के झुंड की लगातार आवाजाही की वजह से जशपुर के जंगल के गांव और हाईवे चिंता का क्षेत्र बन गए हैं. पटेबहाल के रहने वाले बबलू नागवंशी और राजकुमार नागवंशी अपने परिवारों के साथ सतपुरिया सड़क से शोक पत्र बांटने जा रहे थे. तभी अचानक हाथियों का झुंड सामने आ गया. जैसे ही झुंड उनके पीछे भागा, बबलू खुद को बचाने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया, जबकि राजकुमार मुड़कर गांव की तरफ भाग गया.

    गार्ड नंदकुमार यादव के नेतृत्व में वन बचाव टीम मौके पर पहुंची और सावधानी से ऑपरेशन करके उसे सुरक्षित नीचे उतारा. पिछले बीस दिनों से इलाके में हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा और कई बार बाल-बाल बचने की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद वन विभाग को चार-सूत्री रणनीति लागू करनी पड़ी. करीब 37 हाथियों के झुंड ने जशपुर के जंगलों में डेरा जमाया है.

    Share:

  • प्रियंका चोपड़ा ने गोल्डन ग्लोब्स से पहले अपनाया दादी मां का खास नुस्खा

    Wed Jan 14 , 2026
      नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)और(and) निक जोनस( Nick Jonas) की गोल्डन ग्लोब्स की केमिस्ट्री(Golden Globes chemistry) उनके फैन्स को काफी पसंद(Their fans loved it) आ रही है। इस बीच पीसी ने एक वीडियो(PC posted a video) शेयर किया है जिसमें वह इस इवेंट में जाने से पहले की रिकॉर्डिंग दिखाती हैं। इसमें उन्होंने दादियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved