img-fluid

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सस्पेंस, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की राहुल गांधी से बातचीत ने मचाई हलचल

January 14, 2026

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में नेतृत्व परिवर्तन और मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s Post) को लेकर सियासी हलचल फिर तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बीच हाल ही में हुई राहुल गांधी (Rhul Gandhi) से मुलाकात ने राजनीतिक (Politics) गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है. वीडियो और पोस्ट सामने आने के बाद राज्य में पावर टसल पर बहस फिर शुरू हो गई है.


  • राहुल गांधी से बुधवार को हुई संक्षिप्त और एकांत बातचीत के बाद डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कोशिश असफल हो सकती है, लेकिन प्रार्थना कभी असफल नहीं होती.’ यह पोस्ट मैसूरु एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद साझा की गई. इस मुलाकात के समय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लगातार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर रहे थे. डीके और राहुल की यह बातचीत कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के कयासों को और तेज कर गई.

    मंगलवार को राहुल गांधी तमिलनाडु के गुडलूर के लिए रवाना होने से पहले मैसूरु के मंडकल्लि एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने किया. कुछ ही मिनट में राहुल हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए. बाद में दिल्ली लौटते समय राहुल के मैसूरु लौटने पर डीके पहले ही एयरपोर्ट पहुंचे और रनवे पर दोनों के बीच करीब तीन मिनट तक आमने सामने बातचीत हुई. इसके कुछ समय बाद सिद्धारमैया भी वहां पहुंचे.

    Share:

  • Unveiling DuoSpin: Ultimate Guide to Bonuses and Promotions for UK Gamers

    Wed Jan 14 , 2026
    Discover DuoSpin's top bonuses and promotions tailored for UK gamers in our in-depth, comprehensive review.
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved