img-fluid

आजाद नगर जीटीएस में ही लगा था कचरे का अंबार, प्रभारी को हटाया

January 21, 2026

इंदौर। नगर निगम (Municipal council) शहरभर में सफाई अइभयान चलाता है, लेकिन जीटीएस (GTS) में ही कचरे (garbage) का अंबार लगा हुआ था और आज सुबह जब कमिश्नर अफसरों के साथ वहां निरीक्षण करने पहुंचे तो कचरे का अंबार देखकर अफसरों को फटकारा और प्रभारी अधिकारी को हटाने के निेर्दश दिए। इसके बाद वे मूसाखेड़ी पानी की टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे और पानी सप्लाय से लेकर अफसरों से जानकारी ली।


  • नगर निगम के कई जीटीएस (गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन) पर सफाई व्यवस्था रखने के लिए अफसरों को पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद कई स्टेशनों पर ही कचरे का अंबार लगा रहता है। आज सुबह निगमायुक्त क्षितिज सिंघल अफसरों के साथ जब वहां पहुंचे तो परिसर में कई जगह ग्रीन वेस्ट का अंबार लगा हुआ था। यह देखकर उन्होंने अफसरों को फटकारा और प्रभारी अधिकारी महेश मारोठ को वहां से हटाने के निर्देश दिए और पूरे परिसर की सफाई कराने को भी कहा। इसके बाद वे मूसाखेड़ी स्थित पानी की टंकी पहुंचे। उन्होंने अफसरों से पूछा कि उक्त क्षेत्र में कितनी शिकायतें आई हैं और उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा रहा है।

    Share:

  • बॉर्डर 2 अफ़वाहों पर विराम: अक्षय खन्ना का नाम सूची में नहीं-प्रोड्यूसर का बयान

    Wed Jan 21 , 2026
    नई दिल्ली। बॉर्डर 2 रिलीज (Border 2 release)के लिए तैयार है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड(excited) हैं। हालांकि कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)भी फिल्म में नजर आ सकते हैं। वह फिल्म में कैमियो (cameo)कर सकते हैं। अब फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved