बड़ी खबर

पुलवामा जिले के अचन इलाके में एक बैंक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या


जम्मू । दक्षिण कश्मीर में (In South Kashmir) पुलवामा जिले के अचन इलाके में (In Achan area of ​​Pulwama District) रविवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने एक बैंक सुरक्षा गार्ड (A Bank Security Guard) की गोली मारकर हत्या कर दी (Was Shot Dead) । कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के अल्पसंख्यक संजय शर्मा नाम के एक नागरिक पर बाजार जाते समय गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज सुबह अचन निवासी संजय पंडित नामक व्यक्ति पर गोलीबारी की। घायल को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कश्मीर के DIG रईस अहमद ने बताया, “आज सुबह करीब 10:30 बजे आतंकवादी हमला हुआ। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे।”

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घाटी में अल्पसंख्यकों की टारगेट किलिंग पर कहा, “इन घटनाओं से बीजेपी को ही फायदा होता है चाहे वह हरियाणा में हो या कश्मीर में। भाजपा यहां अल्पसंख्यकों की जान की रक्षा करने में विफल रही। वे केवल घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए अल्पसंख्यकों का उपयोग करते हैं।” महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। ऐसी हरकतों से केवल एक पार्टी के एजेंडे को फायदा होता है। बीजेपी की सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो गई है। जब भी ऐसे हादसे होते हैं तब वो इसका नाजायज फायदा उठाते हैं कि देखो मुसलमान कैसे हैं?”

गौरतलब है कि आज ही के दिन भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसे कि पुलवामा हमले के बदले के तौर पर देखा जाता है। 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर भारतीय वायुसेना ने आधी रात को लड़ाकू विमानों से ताबड़तोड़ हमले कर आतंकियों के अड्डे तबाह किए थे।

Share:

Next Post

जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के आवास के पास से लावारिस कार बरामद

Sun Feb 26 , 2023
प्रयागराज (उप्र) । प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने जेल में बंद माफिया डॉन (Jailed Mafia Don) अतीक अहमद के आवास के पास से (From near Atiq Ahmed’s Residence) एक लावारिस केट्रा कार (An Unclaimed Ketra Car) जब्त की (Recovered)। बिना नंबर प्लेट वाली इस कार का इस्तेमाल जाहिर तौर पर बसपा विधायक राजू पाल की […]