इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दीपावली मनाने पुणे गया परिवार फ्लैट में लगी आग…

इंदौर। कनाडिय़ा थाना (Kanadiya Police Station) क्षेत्र एक सूने फ्लैट में आग लगने से पूरी मल्टी के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि समय पर आग बुझा दी गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि मल्टी के अन्य फ्लैटों में परिवार रहते हैं। कनाडिय़ा पुलिस (Police) ने बताया कि मानवता नगर में अभियांक एवेन्यू मल्टी के तीसरे माले स्थित फ्लैट नंबर 301 में आग लगी। आग की सूचना रहवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी तो दोनों दल पहुंचे और हथौड़े से फ्लैट के ताले को तोड़ा और अंदर घुसकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि जहां आग जल रही थी वहां दो गैस सिलेंडर भी रखे थे। समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो उनमें ब्लास्ट हो सकता था। फ्लैट मालिक के बारे में बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ दीपावली मनाने पूणे गए हुए थे।

Share:

Next Post

1500 मैट्रिक टन कचरा हर रोज उगल रहा शहर

Sun Oct 23 , 2022
250 से ज्यादा अतिरिक्त वाहन झोंके, पहले से 700 हल्ला गाडिय़ां समेट रही है कचरा इन्दौर। दिवाली की सफाई के चलते पिछले दो दिनों से शहर के कई वार्डों में कचरे की हल्ला गाडिय़ां लबालब हो रही है और कभी आम दिनों में हजार से ग्यारह सौ मैट्रिक टन कचरा निकलता था, लेकिन यह आंकड़ा […]