देश

कर्नाटक में खेत में मिले बड़ी संख्या में 50, 100 और 2000 के नोट


चैलकरे (कर्नाटक)।  कर्नाटक के बुक्लोराहल्ली गांव में खेत की झाड़ी के पास बड़ी संख्या में ₹50, ₹100 और ₹2000 के नोट मिले हैं। बकौल पुलिस, कुछ दिन पहले दिलीप बिल्डकॉन के कार्यालय से ₹36 लाख की चोरी हुई थी और यह कार्यालय इस खेत के पास है। पुलिस को शक है कि चोरी की रकम खेत में फेंक दी गई होगी। कंपनी बीदर-श्रीरंगपटना राष्ट्रीय राजमार्ग कार्य को कार्यान्वित कर रही है। उन्हें संदेह था कि चोरी किया गया धन भूमि में फेंक दिया गया हो सकता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर मंजूनाथ और सब-इंस्पेक्टर सतीश नाइक के नेतृत्व में एक पुलिस दल स्निफर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचा।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव अधिसूचना जारी

Fri Oct 9 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी हो गयी। इसके साथ ही अब प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से विधिवत अधिसूचना जारी हो गयी। इसके साथ ही प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर सकेंगे। यह कार्य 16 अक्टूबर तक चलेगा और अगले दिन परचों की छानबीन […]