विदेश

नीदरलैंड में काफी संख्या में लोगों को बनाया गया बंधक, मची अफरा-तफरी; 150 घरों को कराया खाली

डेस्क। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने एक स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से बताया कि शनिवार को नीदरलैंड में काफी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया गया है। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इस दौरान 150 से ज्यादा घरों को पुलिस ने खाली करवाया है। सूचना के अनुसार डच के एडे में एक बार में एक व्यक्ति ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ कई लोगों को बंधक बना लिया है।


पुलिस ने कहा कि इलाके में 150 घरों को खाली करा लिया गया है और घटनास्थल पर विशेष इकाइयां तैनात की गई हैं। पुलिस बलों के मौके पर पहुचने के बाद लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा गया है। रॉयटर्स के अनुसार, पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बंधक स्थिति में आतंकवादी कोण है। पुलिस बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के प्रयास में जुटी है

Share:

Next Post

इंदौर गैर निकालने के तत्काल बाद सफाई अभियान कार्य शुरू

Sat Mar 30 , 2024
इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा (Shivam Varma) के निर्देशन में राजवाड़ा (Rajwada) पर गैर (Gair) निकालने के तत्काल बाद सफाई अभियान (cleaning campaign) कार्य शुरू किया गया। सफाई अभियान में निगम की 23 सफाई मशीन, 5 जेसीबी, 15 डंपर और 500 कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र में की जा रही सफाई। इस मौके पर अपर आयुक्त स्वास्थ्य […]