
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में छपरा जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र (Madhaura Assembly Constituency) से लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार सीमा सिंह (Seema Singh) का नामांकन रद्द (Nomination Cancelled) कर दिया गया है. सीमा सिंह, जो भोजपुरी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने हाल ही में लोजपा (रामविलास) के टिकट पर मढ़ौरा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था. खबर आ रही है कि उनका नामांकन रद्द हो गया है.
जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सीमा सिंह के दस्तावेजों (Documents) में तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका नामांकन रद्द करने का निर्णय लिया है. इस घटनाक्रम से मढ़ौरा सीट पर चुनावी समीकरणों में बदलाव की संभावना बढ़ गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोजपा इस सीट पर किसे नया उम्मीदवार बनाती है और क्या सीमा सिंह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved