img-fluid

शराब पीकर ऑटो चला रहा था शख्स, गाड़ी जब्त हुई तो ड्राइवर ने खुद को आग लगा ली; मौत

November 05, 2025

हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 32 साल के एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने पुलिस थाने (Police Stations) के बाहर खुद को आग (Fire) लगा ली. उसकी गलती बस इतनी थी कि वह शराब (Alcohol) पीकर ऑटो चला रहा था और पुलिस (Police) ने उसका ऑटो जब्त कर लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कुशाईगुड़ा ट्रैफिक पुलिस ने दमाइगुड़ा इलाके के रहने वाले सिंगीरेड्डी मीन रेड्डी को रोका. रेड्डी किराए पर ऑटो चलाता था. पुलिस ने जब उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, तो रिपोर्ट में शराब की मात्रा 120 ml/100 mg पाई गई.

पुलिस के मुताबिक, वह नशे की हालत में था और ऑटो चलाने के लिए कोई दूसरा ड्राइवर मौजूद नहीं था. इसलिए पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया और सुरक्षित रखने के लिए थाने में खड़ा कर दिया.


करीब रात 9 बजे के आसपास रेड्डी कुशाईगुड़ा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने देखा कि उसका किराए का ऑटो थाने के अंदर गेट के पीछे बंद है. वह परेशान था, शायद डर और गुस्से में भी. उसी वक्त उसने थाने के बाहर ही पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

रेड्डी को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार तड़के करीब साढ़े 5 बजे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि एक आम आदमी ने पुलिस थाने के बाहर इतना बड़ा कदम उठा लिया.

Share:

  • कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है… तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के बयान से गरमाई सियासत

    Wed Nov 5 , 2025
    हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) का एक बयान बवाल मचा रहा है. उन्होंने एक जनसभा में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस (Congress) है तो मुसलमानों की इज्जत है, कांग्रेस नहीं तो आप कुछ नहीं.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved