आचंलिक

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

महिदपुर। भारतीय किसान संघ महिदपुर के बैनर तले रैली निकालकर संघ के झंडे लेकर नारे लगाकर आंदोलन किया किया गया। इसमें प्रमुख रूप से वर्तमान स्थिति में गेहूं के भाव को लेकर संघ ने चिंता जाहिर की। वर्तमान में गेहूं ओने पौने दाम बिक रहा है जो कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए। गेहूं का वर्तमान मूल्य 3500 रुपए होना आवश्यक है इससे किसानों की लागत निकल सके। वर्तमान समय में प्राकृतिक प्रकोप से जो फसल को नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर बीमा एवं राहत राशि प्रदान की जाए। विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।


जिसमें प्रमुख रुप से जिला मंत्री बहादुरसिंह आंजना चकरावदा, रामचंद्र परमार कढ़ाई, उज्जैन तहसील अध्यक्ष मानसिंह चौधरी, तहसील अध्यक्ष पदमसिंह आंजना किटीया, तहसील उपाध्यक्ष अंतरसिंह राजपूत रोहिड़ा, मोतीराम आंजना डोंगला, मानसिंह चौहान किटिया, अमरसिंह आंजना डोंगला, युवा वाहिनी संयोजक प्रदीप पंड्या, तहसील मंत्री मदनलाल कारपेंटर, करणसिंह माऊखेड़ी, नागूलाल परमार दुबली, मनोहरसिंह आंजना महू, हाकमसिंह शेरपुर, गोकुलसिंह छीगरी, जितेन्द्रसिंह राजपूत, बहादुरसिंह कुकलखेड़ा, दिलीपसिंह राजपूत बोरखेड़ा सहित सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही। ज्ञापन का वाचन तहसील अध्यक्ष पदमसिंह आंजना ने किया। आभार संयोजक प्रदीप पंड्या ने माना। उक्त जानकारी तहसील उपाध्यक्ष अंतरसिंह राजपूत रोहिड़ा ने दी।

Share:

Next Post

आप नेता बोले- सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो PM मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे

Sat Mar 11 , 2023
नई दिल्ली: आए दिन विपक्षी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर तिहाड़ जेल में बंद किए गए मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) भी मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. इसी बीच शनिवार (11 मार्च) को आप नेता […]