भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर बनाए जाएंगे आदर्श महाविद्यालय

  • उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों को चिह्नित करना शुरू किया

भोपाल। सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर अब प्रदेश के हर जिले में सर्वसुविधा संपन्न एक आदर्श महाविद्यालय बनाया जाएगा। इनमें पढऩे वाले विद्यार्थियों को छात्रावास सहित अधोसंरचना, प्रयोगशाला और खेल सुविधाएं होगी। इनमें ई-लाइब्रेरी, वर्चुअल लैब और रिसर्च फैसिलिटी भी विकसित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए महाविद्यालयों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। यहां जरूरत पडऩे पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए नए पाठ्यक्रमों के लिए अतिथि विद्वान भी रखे जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर हो, इसके लिए शिक्षण व्यवस्था बेहतर करने पर प्रयास करने होंगे।


कालेजों को नवाचार करने होंगे। विद्यार्थियों की उपस्थिति, प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट आदि पर फोकस रहेगा। इन कालेजों में यह व्यवस्था भी रहेगी कि विद्यार्थियों का निरंतर और सतत मूल्यांकन होगा, इसके लिए उन्हें नियमित होमवर्क भी दिए जाएंगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर विशेषज्ञों के लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन, माक टेस्ट आदि भी कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को शोध आदि के लिए भी तैयार किया जाएगा।

Share:

Next Post

नगरीय निकायों में वेतन बांटने का संकट मंडराया

Sat Feb 18 , 2023
वित्त विभाग ने होल्ड की चुंगीकर क्षतिपूर्ति की राशि भोपाल। कोरोना संक्रमण के बाद अभी नगरीय निकायों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी पर नहीं आई है। ऐसे में वित्त विभाग ने हर माह मिलने वाली चुंगीकर क्षतिपूर्ति की राशि होल्ड कर ली है। इससे निकायों के सामने कर्मचारियों का वेतन बांटने का संकट मंडराने लगा […]