इंदौर। कोरोना के कम होते आंकड़ों को लेकर आज एक और राहतभरी खबर आई कि यह आंकड़ा 400 के नीचे आ गया। कल रात आई रिपोर्ट में नए मरीजों की संख्या 398 आई है। करीब एक महीने पहले 19 नवम्बर को 313 मरीज नए आए थे, जो लगातार बढ़ते गए और यह आंकड़ा अधिकतम 595 तक पहुंच गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। कल की जांच में संक्रमण का प्रतिशत अब 7.07 प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग की संख्या बढ़ा दी और कल आरटीपीसीआर तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट मिलाकर 5 हजार 633 सैम्पलों की जांच की गई थी। इनमें से 5 हजार 218 सैम्पल नेगेटिव निकले हैं तो 398 में कोरोना का संक्रमण मिला। इसके पहले कल तक 400 से अधिक मरीज मिल रहे थे तो दिसम्बर की शुरुआत में इसका आंकड़ा 550 से कम नहीं आ रहा था। कोरोना संक्रमण की दर देखी जाए तो लगातार नीचे आ रही है। जो दर पहले 12 प्रतिशत तक थी, वह अब 8 से 9 प्रतिशत के नीचे आ रही है, लेकिन कल 398 का जो आंकड़ा आया है, वह 7.07 प्रतिशत है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है। मौतों का आंकड़ा जरूर कम नहीं हो रहा है और 9 दिसम्बर से लगातार 3 से 4 मरीजों की रोज मौत हो रही है। फिलहाल कोरोना अस्पतालों में 4 हजार 462 मरीज भर्ती हैं और कल एक ही दिन में 247 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इम्फाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार असहाय लोगों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने पर विचार कर रही है ताकि उन्हें व्यवसाय शुरू करने और सम्मानजनक जिंदगी जीने में आसानी हो सके। सिंह ने इंफाल पूर्व के सिटी कन्वेंशन सेंटर में एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगों के […]
जिस उज्ज्वला योजना का गाना भाजपा गाती है, वह गरीबों के लिए संताप बना…न चूल्हा रहा न गैस इंदौर। 2016 से महिलाओं (Women) के लिए शुरू की गई उज्ज्वला हितग्राही योजना ( Ujjwala Beneficiary Scheme) ठंडे बस्ते में चली गई है। इंदौर के 68.50 हजार हितग्राहियों ने सिलेंडर (Cylinder) लेना लगभग छोड़ दिया है, वहीं […]
डेढ़ से दो माह का समय लगेगा मतदाता सूची के पुनरीक्षण में… आयोग इसीलिए अभी करवाना चाहता है चुनाव इन्दौर। राज्य निर्वाचन इसी माह नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा करना चाहता है, ताकि मौजूदा मतदाता सूचियों के आधार पर चुनाव करवाए जा सकें। पहले चर्चा थी कि 25 दिसम्बर के बाद चुनाव की घोषणा और […]
बाड़मेर पुलिस ने जब्त की दस देसी पिस्टल, आरोपी बोले-मप्र से मंगवाई थीं इंदौर। सिकलीगरों (Sikligars) की बनाई गई देसी पिस्टल (Desi Pistol) अब पूरे देश (Country) में पहुंच रही हैं। कुछ दिन पहले बॉर्डर (Border) के गांव बाड़मेर (Village Barmer) में पुलिस (Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर दस देसी पिस्टल जब्त […]