इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

देश में पहली बार इंदौर में होने जा रहा एक नया प्रयोग, मिलेगी यह खास सुविधा

 

इंदौर। इंदौर (Indore) में अब केबल कार (The cable car) भी चलेगी. भीड़भाड़ में ट्रैफिक से बचने का ये बेहतरीन साधन होगा. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने इसके लिए अलग से बजट भी मंजूर कर दिया है. इसके लिए पहले कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा और फिर सर्वे शुरू होगा.

देश में पहली बार इंदौर (Indore) मे एक नया प्रयोग होने जा रहा है. यहां केबल कार चलायी जाएगी. शहर के भीडभाड़ वाले इलाकों में ये कार चलाने का रास्ता साफ हो गया है. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने शहरी परिवहन ट्रांजिट सिस्टम केबल कार के लिए 75 लाख रुपये का बजट रखा है.

75 लाख का बजट
सोमवार को पेश किए गए इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के 524 करोड़ के बजट में 75 लाख केबल कार के लिए मंजूर किये गए. इस बजट में पहले चरण में कंसलटेंट की नियुक्ति होगी और फिर फिजिबिल्टी सर्वे किया जाएगा. केबल कार परियोजना पर कुल कितना खर्च होगा इसका अनुमान फिजीबिलिटी सर्वे के आधार पर ही तय होगा. इस केबल कार को ऐसे इलाकों में चलाया जाएगा जहां भीड़भाड़ बहुत है. साथ ही इसकी कनेक्टिविटी मेट्रो रेल स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से बनी रहे.


11 चौराहों पर फ्लाई ओवर
आईडीए के प्रशासक और इंदौर के कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि बजट में शहर के 11 चौराहों पर फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही पर्यावरण सुधार के लिए स्कीम नंबर 78 के सिटी फॉरेस्ट को 2 करोड़ 60 लाख की लागत से संवारा जाएगा. बॉम्बे हॉस्पिटल से महालक्ष्मी नगर तक 5 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव है. सुपर कॉरिडोर पर 13 हेक्टेयर जमीन पर एक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. इसमें क्रिकेट स्टेडियम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन की सुविधाएं होंगी. वहीं शहीद स्मारक पार्क का काम इसी साल पूरा हो जाएगा, जिसमें ये इंदौर की ऐसी धरोहर होगी जो हमे अपने शहीदों के संघर्ष और उनकी कुर्बानी की याद दिलाएगा.

कांग्रेस का सवाल
इसके साथ ही आरटीओ दफ्तर के तीसरे चरण के काम के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं. केबल कार के लिए महज 75 लाख रुपए की स्वीकृति पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है केबल कार प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ का खर्च आएगा. लेकिन मात्र 75 लाख स्वीकृत कर जनता को केबल कार की लॉलीपॉप थमाई जा रही है क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव करीब हैं. ऐसे मेंजनता को गुमराह करने के लिए मेट्रो ट्रेन के बाद केबल कार के सपने दिखाए जा रहे हैं.

Share:

Next Post

पाकिस्‍तानी गृहमंत्री बोले-इस्लामाबाद में रहते हैं तालिबानी परिवार

Tue Jun 29 , 2021
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) में बढ़ती हिंसा के बीच, पाकिस्तान के बड़बोले गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Pakistan’s Home Minister Sheikh Rashid Ahmed) ने स्वीकार किया है कि राजधानी इस्लामाबाद सहित उनके देश में अफगान तालिबान के परिवार (Afghan Taliban families) रहते हैं। शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) ने यह भी कहा कि तालिबान (Taliban) […]